भूटान के प्रधानमंत्री Tshering Tobgay इन दिनों भारत में हैं. उन्होंने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में भी शिरकत की. अपने भारत दौरे पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा, "मुझे दिल्ली में आकर बहुत खुशी है. भारत में आकर बहुत आनंद मिल रहा है." उन्होंने भूटान की आर्थिक हालत पर चर्चा की, स्वास्थ्य सिस्टम और बच्चों के लिए बेहतर एजुकेशन सिस्टम की बात की. उन्होंने कहा कि भारत की दोस्ती की वजह से ही भूटान आज इसमें सक्सेस हो रहा है.
पीएम Tshering ने कॉन्क्लेव में मौजूद लोगों से पहले आंख बंद करने को कहा और फिर अपने देश के हालात बताए. पीएम ने Tshering ने लोगों से कहा, 'आप सोचें की आप एक किंग हैं, आप अपने लोगों से प्यार करते हैं लेकिन बड़ी बात ये है कि लोग आपको भी प्यार करें. आपको अपने लोगों का ख्याल रखना है. आपको उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखना है. बच्चों की शिक्षा का ख्याल रखना है. एजुकेशन सिस्टम पर ध्यान देना है."
यह भी पढ़ें: India Today Conclave 2024: इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के दूसरे दिन का आगाज, PM मोदी समेत कई हस्तियां करेंगी शिरकत
आर्थिक विकास पर क्या बोले पीएम Tshering
भूटानी पीएम ने आगे कहा, "आपको अपने पर्यावरण को भी आने वाले जेनरेशन के लिए बचाना चाहिए. आप अपने देश की अर्थव्यवस्था किस तरह से विकसित करना चाहते हैं? क्या इसमें मार्केट फोर्सेज का दबाव होना चाहिए या आप अपनी इकोनॉमी को आप अपने तमाम लोगों के लिए विकसित करेंगे? एक राजा होने के नाते आपकी एक सरकार होनी चाहिए, लेकिन क्या आप अपने लोगों के लिए लोकतंत्र चुनेंगे? उन्होंने कहा कि यही भूटान की कहानी है.
'भारत के सपोर्ट से हुआ संभव'
पीएम Tshering ने बताया कि अगर आपने वो सभी स्वीकार किया है, जो मैंने अभी कही हैं तो आप ग्रॉस नेशनल हैप्पीनेस यानी कि देश की खुशहाली में विश्वास करते हैं, आप एक सिद्धांत में विश्वास करते हैं... जो हमारे राजा द्वारा तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि भूटान को बहुत ही समस्याएं झेलनी पड़ी है, भूटान के लोगों को समस्याएं झेलनी पड़ी हैं... यह यात्रा अब तक सक्सेसफुल रही है. यह सिर्फ भारत की दोस्ती और भारत के बिना शर्त सपोर्ट की वजह से ही संभव हो पाया है.