India Today Conclave 2025: इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि इस बजट सत्र के दूसरे हिस्से में वक्फ संशोधन विधेयक को पास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड के पास दुनिया में सबसे अधिक निजी संपत्ति है जिसका गरीब मुसलमानों को कोई फायदा नहीं मिलता. मंत्री ने कहा कि गरीब मुसलमानों के हितों के लिए इस बिल को जरूर पास किया जाएगा.
किरण रिजिजू ने कहा, 'आने वाला संसदीय सत्र बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इसमें बहुत से ऐतिहासिक बिल पास होंगे. हमें जल्दी से जल्दी वक्फ संशोधन बिल को पास करना है क्योंकि इससे कई समस्याओं का हल निकलेगा. वक्फ की संपत्ति कोई छोटी चीज नहीं है.'
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने आगे कहा, 'हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में वक्फ बोर्ड के पास सबसे अधिक निजी जमीन है. लोग कहते हैं कि डिफेंस और रेलवे के बाद तीसरी सबसे बड़ी जमीन वक्फ के पास है लेकिन यह गलत है. रेलवे की जमीन किसी एक संस्था की जमीन नहीं बल्कि आम लोगों की जमीन है जिसपर सब यात्रा करते हैं. डिफेंंस की जमीन देश की जमीन है. लेकिन वक्फ प्राइवेट प्रॉपर्टी है इसलिए इसे तीसरी सबसे बड़ी संपत्ति बताना गलत है.'
रिजिजू ने कहा कि 'किसी भी देश में अल्पसंख्यकों को इतनी बड़ी मात्रा में निजी जमीन नहीं दी गई है. कहते हैं कि मुसलमानों में बहुत अधिक गरीबी है और फिर उनके पास ही सबसे अधिक जमीन है. इसका मतलब यह है कि जमीन का इस्तेमाल गरीब मुसलमानों के फायदे के लिए नहीं हो रहा है. गरीब मुसलमानों के लिए वक्फ बिल बहुत जरूरी है, बिल पास होने से उन्हें बहुत फायदा होगा.'
बिल का विरोध करने वाले नेताओं के लेकर रिजिजू ने कहा कि बिल केवल और केवल अल्पसंख्यक समुदाय के फायदे के लिए है और इसका विरोध महज राजनीति है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टियां बिल का विरोध नहीं कर रही हैं.
ये भी पढें- India Today Conclave 2025: सूचनाओं का स्वतंत्र प्रवाह लोकतंत्र के लिए ऑक्सीजन- बोले अरुण पुरी
पूर्वोत्तर राज्यों के विकास पर क्या बोले रिजिजू?
किरण रिजिजू ने कहा कि पूर्वोत्तर के राज्य आर्थिक गतिविधियों के अवसरों से भरे हुए हैं और वहां असिमित अवसर हैं.
उन्होंने कहा, 'पिछले 10 सालों में पूर्वोत्तर राज्यों में इंफ्रास्ट्रक्चर का बड़े पैमाने का निर्माण हुआ है, दिल्ली और पूर्वोत्तर के बीच दिल से दिल का कनेक्शन जुड़ा है. 10 सालों की मजबूत नींव पूर्वोत्तर को भारत के महत्वपूर्ण राज्यों की पंक्ति में खड़ा करेगी और यह जल्द ही होने वाला है.'
इस दौरान होस्ट राजदीप सरदेसाई ने रिजिजू से सवाल किया कि पूर्वोत्तर के राज्यों में इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण तो हुआ है लेकिन शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में पर्याप्त काम नहीं हुआ है, इलाज के लिए लोगों को दिल्ली आना पड़ता है.
जवाब में रिजिजू ने कहा कि 10 सालों में काफी विकास हुआ है, सड़कों का जाल बिछा है और जल्द ही शिक्षा, स्वास्थ्य में भी पूर्वोत्तर मजबूत बनेगा.
कॉन्क्लेव में रिजिजू के साथ मौजूद सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने अपने प्रदेश में इंफ्रास्ट्रचर के सवाल पर कहा कि जल्द ही राजधानी गैंगटोक तक डायरेक्ट ट्रेन शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा, 'हम सिक्किम में कनेक्टिविटी बढ़ाने पर काम कर रहे हैं. पर्यटकों को अब सिक्किम आने के लिए डायरेक्ट ट्रेनें मिलेंगी और यह काम 2027 तक पूरा हो जाएगा. असम से सिक्किम तक ट्रेन की व्यवस्था की जा रही है.'