scorecardresearch
 

India Today Conclave 2025: सेलिब्रिटी वेडिंग फोटोग्राफर जोसेफ राधिक का खुलासा - नहीं जानते थे 'बन्नी' कौन हैं!

India Today Conclave 2025 में सेलिब्रिटी वेडिंग फोटोग्राफर जोसेफ राधिक ने खुलासा किया कि जब उन्हें अल्लू अर्जुन और स्नेहा की शादी की फोटोग्राफी के लिए अप्रोच किया गया था, तब उन्हें 'बन्नी' (अल्लू अर्जुन) के बारे में पता नहीं था. उन्होंने इस कपल को सबसे अच्छे और विनम्र लोगों में से एक बताया.

Advertisement
X
सेलिब्रिटी वेडिंग फोटोग्राफर जोसेफ राधिक.
सेलिब्रिटी वेडिंग फोटोग्राफर जोसेफ राधिक.

India Today Conclave 2025 में भारत के जाने-माने सेलिब्रिटी वेडिंग फोटोग्राफर जोसेफ राधिक (Joseph Radhik) ने अपनी जर्नी को लेकर दिलचस्प बातें साझा कीं. 'The Wedding Photographer' सेशन में उन्होंने बताया कि जब उन्हें पहली बार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और स्नेहा की शादी की फोटोग्राफी के लिए अप्रोच किया गया था, तब उन्हें नहीं पता था कि 'बन्नी' कौन हैं. बता दें कि 'बन्नी' अल्लू अर्जुन का निकनेम है.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: India Today Conclave 2025: ओजेम्पिक 'जादुई गोली' नहीं लेकिन..., दुनिया की बड़ी फार्मा कंपनी के MD ने वेट लॉस वाली दवाई पर कही ये बात

जोसेफ राधिक ने इस शादी को अपना पहला सेलिब्रिटी वेडिंग प्रोजेक्ट बताया और कहा कि अल्लू अर्जुन और स्नेहा इंडस्ट्री के सबसे अच्छे कपल्स में से एक हैं. उन्होंने कहा, 'तेलुगू इंडस्ट्री में अपनी सेलिब्रिटी वेडिंग फोटोग्राफी की शुरुआत करना मेरे लिए एक वरदान साबित हुआ. ये लोग बेहद अच्छे और डाउन-टू-अर्थ हैं, जिनमें कोई भी सेलिब्रिटी एटीट्यूड नहीं है.'  

यह भी पढ़ें: India Today Conclave 2025: 'वक्फ संशोधन बिल गरीब मुस्लिमों के हित में, जरूर पास करेंगे ', बोले किरण रिजिजू

India Today Conclave में राधिक ने यह भी बताया कि वेडिंग फोटोग्राफी का एक अलग ही एक्सपीरियंस होता है क्योंकि इसमें स्टार्स की असली और पर्सनल साइड देखने को मिलती है. उन्होंने कहा, 'हम उनके कमर्शियल कैंपेन नहीं, बल्कि उनके पर्सनल मोमेंट्स कैप्चर करते हैं. इसीलिए हमें उनके असली इंसान होने का एहसास होता है.'  

Advertisement

यह भी पढ़ें: India Today Conclave 2025: 'सूचनाओं का स्वतंत्र प्रवाह लोकतंत्र के लिए ऑक्सीजन', इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के स्वागत भाषण में बोले एडिटर इन चीफ अरुण पुरी

गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन और स्नेहा की शादी 6 मार्च को हुई थी और कल यानी 6 मार्च 2025 को दोनों ने अपनी 14वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की.

जोसेफ राधिक भारत के प्रमुख सेलिब्रिटी वेडिंग फोटोग्राफरों में से एक हैं, जो अपनी बेहतरीन स्टोरीटेलिंग और शानदार विजुअल्स के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई हाई-प्रोफाइल शादियों को कैप्चर किया है, जिसमें बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के बड़े सितारे शामिल हैं. उनकी फोटोग्राफी न केवल खूबसूरत पलों को संजोती है बल्कि हर तस्वीर के जरिए एक कहानी भी बयां करती है.

जोसेफ राधिक ने कई बड़े सेलिब्रिटी वेडिंग्स को कवर किया है, जिनमें विराट कोहली - अनुष्का शर्मा,  प्रियंका चोपड़ा - निक जोनस, रणवीर सिंह - दीपिका पादुकोण, मुकेश अंबानी के परिवार की शादियां, कियारा आडवाणी - सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसी प्रमुख हस्तियों की शादियां शामिल हैं. इन हाई-प्रोफाइल वेडिंग के खास लम्हे जोसेफ राधिक ने अपने कैमरे में कैद किए.

बता दें कि India Today Conclave देश और दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित विचार मंचों में से एक है. यह हर साल आयोजित किया जाता है और इसमें देश-विदेश के लीडर्स, इनोवेटर्स और आइकॉनिक पर्सनैलिटीज शामिल होते हैं. इस मंच पर विचारों का आदान-प्रदान होता है, जिससे समाज और दुनिया को नई दिशा देने वाली चर्चाएं होती हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement