scorecardresearch
 

India Today Conclave East में बोलीं नुसरत जहां- बीजेपी को लेकर अल्पसंख्यकों में डर सता रहा

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2021 में तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां और बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष अग्निमित्रा पॉल के बीच तीखी बहस हुई. बहस के दौरान जब बीजेपी नेता और फैशन डिजाइनर अग्निमित्रा पॉल ने कहा, 'बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुसलमानों के लिए कुछ भी नहीं किया. यहां तक कि नुसरत जहां भी इससे सहमत होंगी.'

Advertisement
X
तृणमूल कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद नुसरत जहां (फोटो-यासिर इकबाल)
तृणमूल कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद नुसरत जहां (फोटो-यासिर इकबाल)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ममता बनर्जी ने मुसलमानों के लिए कुछ नहीं कियाः बीजेपी नेता
  • बीजेपी की सरकार आई तो हमारी उलटी गिनती शुरू हो जाएगी-नुसरत
  • अगर ममता हिंदू हैं तो उन्हें जय श्री राम कहने में दिक्कत क्याः अग्निमित्रा पॉल

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2021 में पश्चिम बंगाल में बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष अग्निमित्रा पॉल ने जब आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने बंगाल में मुसलमानों के लिए कुछ भी नहीं किया और नुसरत भी इस पर सहमत होंगी जिस पर टीएमसी नेता ने कहा कि वह इससे सहमत नहीं हैं. अल्पसंख्यकों को डर सता रहा है कि बीजेपी की सरकार आएगी तो हमारी उलटी गिनती शुरू हो जाएगी. 

Advertisement

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2021 में तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां और बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष अग्निमित्रा पॉल के बीच तीखी बहस हुई. बहस के दौरान जब बीजेपी नेता और फैशन डिजाइनर अग्निमित्रा पॉल ने कहा, 'बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुसलमानों के लिए कुछ भी नहीं किया. यहां तक कि नुसरत जहां भी इससे सहमत होंगी.'

हालांकि नुसरत ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा, 'मैं इससे सहमत नहीं हूं. अल्पसंख्यकों को तो यह डर सता रहा है कि अगर बीजेपी की सरकार आएगी तो हमारी उलटी गिनती शुरू हो जाएगी.'  

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2021 में चर्चा के दौरान 'जय श्री राम' का मामला भी उठा. राज्य में बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि जय श्री राम या जय सियाराम यह समृद्धि का प्रतीक है. जय श्री राम एक राजनीतिक नारा नहीं है. 'जय श्री राम' भी 'जय सिया राम', 'राम राम' की तरह है, यह समृद्धि के बारे में अधिक है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर ममता बनर्जी हिंदू हैं तो उन्हें जय श्री राम कहने में दिक्कत क्या है.

Advertisement

राजनीति मेरे लिए 'गेम-चेंजर': नुसरत

इससे पहले इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ई्स्ट 2021 में तृणमूल कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद नुसरत जहां ने कहा, 'मैं अमीर और गरीब के बीच की खाई को पाटना चाहती हूं.'

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ई्स्ट 2021 में नुसरत जहां और अग्निमित्रा पॉल (फोटो-यासिर इकबाल)
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ई्स्ट 2021 में नुसरत जहां और अग्निमित्रा पॉल (फोटो-यासिर इकबाल)

 
राजनीति में युवाओं के आने के मसले में तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां ने कहा, 'राजनीति मेरे लिए 'गेम-चेंजर' है. राजनीति मेरे लिए 'विभिन्न क्षेत्रों में कई तरह की जागरुकता लाने का जरिया' है. शिक्षा की तरह जहां मैं बदलाव ला सकती हूं. राजनीति के जरिए समाज और लोगों के मुद्दों के बारे में अधिक जागरूक बना जा सकता है.'

उन्होंने यह भी कहा, 'मैं अमीर और गरीब के बीच की खाई को पाटना चाहती हूं.' टीएमसी सांसद नुसरत ने कहा कि बंगाल में मां दुर्गा महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है. नुसरत की 'पश्चिम बंगाल में मां दुर्गा और महिला सशक्तीकरण का जिक्र करने पर पश्चिम बंगाल में बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष अग्निमित्रा पॉल ने टीएमसी सांसद पर हमला बोला और कहा कि राज्य में महिलाओं की तस्करी हो रही है. 

राज्य में डर का माहौलः राज्यपाल धनखड़
इससे पहले इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2021 में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि बंगाल का शासन संविधान और कानून के शासन से परे जा रहा है. राज्य में इतना डर का माहौल है कि कोई डर के मारे इस डर की भी चर्चा नहीं करता. राज्य में इमरजेंसी जैसे हालात हैं.

Advertisement

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2021 के चौथे संस्करण का आयोजन बंगाल में हो रहा है. आईटीसी रॉयल बंगाल में इस मंच पर कई बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी. विचार-मंथन के दृष्टिकोण से देश के सबसे बड़े मंच पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, असम के कैबिनेट मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा समेत कई शीर्ष राजनेताओं के साथ ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा होगी. बंगाल और असम में अगले कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ये चर्चा बेहद अहम मानी जा रही है. 

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement