scorecardresearch
 

India Today Conclave East की आज से शुरुआत, ममता बनर्जी समेत ये दिग्गज होंगे शामिल

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट (India Today Conclave East) की आज से शुरुआत हो रही है. यह कार्यक्रम दो दिन चलेगा. इसमें ममता बनर्जी समेत कई दिग्गज शामिल होंगे.

Advertisement
X
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट दो दिन चलेगा
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट दो दिन चलेगा

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट (India Today Conclave East) का पांचवा संस्करण आज सोमवार से शुरू हो रहा है. दो दिन के इस कार्यक्रम में कई जाने-पहचाने और मशहूर चेहरे शामिल होंगे और अलग-अलग चीजों पर अपने विचार हमारे सामने रखेंगे. दो दिन के इस इवेंट में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी, अभिषेक मनु सिंघवी, RPSG ग्रुप के चेयरमैन संजीव गोयनका, TMC सांसद महुआ मोइत्रा मौजूद होंगी. इसके अलावा नॉर्थ ईस्ट राज्य (मेघालय, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और असम) के सीएम भी यहां मौजूद रहेंगे.

Advertisement

कार्यक्रम की शुरुआत Hurricane Girls की परफॉर्मेंस के साथ होगी. यह असम का पहला ऑल गर्ल बैंड है. 

India Today Conclave East का कार्यक्रम

  • पहले दिन सीएम ममता बनर्जी 'National Affairs: The Vision for an Alternative Leadership' मुद्दे पर बात करेंगी.
  • कार्यक्रम के पहले दिन बंगाल की विधायक अग्निमित्रा पॉल, सांसद बिकेश रंजन भट्टाचार्य और कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी 'Revenge Politics: From Battle of Ballot to Battle of Bullet' के मुद्दे पर बात होगी.
  • दूसरे दिन यानी 5 जुलाई को सांसद प्रद्युत बोरदोलोई, सुखेंदु शेखर राय और अपराजिता सारंगी India Today Conclave East में होंगी. ये सांसद 'The Art of Building Consensus in an Age of Disruptions' मुद्दे पर चर्चा में शामिल होंगे.
  • दूसरे दिन महुआ मोइत्रा भी आएंगी. वह 'The New Structure of Indian Federalism' मसले पर बात करेंगी.

दो दिन के कॉन्क्लेव में पुलिस सुधार, लीडरशिप, उप-राष्ट्रीय सांस्कृतिक गौरव, ओटीटी क्रांति, भारतीय अर्थव्यवस्था पर बात होगी. भारत के पूर्व के बारे में नई और रोचक जानकारियां भी साझा की जाएंगी.

Advertisement

बता दें कि पिछले करीब 20 सालों से India Today Conclave दुनियाभर में चल रही हलचल पर चर्चाएं करता है. आने वाले वक्त में क्या घटनाएं हो सकती हैं? इसका आकलन भी किया जाता है.

Advertisement
Advertisement