इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट (India Today Conclave East) का पांचवा संस्करण आज सोमवार से शुरू हो रहा है. दो दिन के इस कार्यक्रम में कई जाने-पहचाने और मशहूर चेहरे शामिल होंगे और अलग-अलग चीजों पर अपने विचार हमारे सामने रखेंगे. दो दिन के इस इवेंट में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी, अभिषेक मनु सिंघवी, RPSG ग्रुप के चेयरमैन संजीव गोयनका, TMC सांसद महुआ मोइत्रा मौजूद होंगी. इसके अलावा नॉर्थ ईस्ट राज्य (मेघालय, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और असम) के सीएम भी यहां मौजूद रहेंगे.
कार्यक्रम की शुरुआत Hurricane Girls की परफॉर्मेंस के साथ होगी. यह असम का पहला ऑल गर्ल बैंड है.
India Today Conclave East का कार्यक्रम
दो दिन के कॉन्क्लेव में पुलिस सुधार, लीडरशिप, उप-राष्ट्रीय सांस्कृतिक गौरव, ओटीटी क्रांति, भारतीय अर्थव्यवस्था पर बात होगी. भारत के पूर्व के बारे में नई और रोचक जानकारियां भी साझा की जाएंगी.
बता दें कि पिछले करीब 20 सालों से India Today Conclave दुनियाभर में चल रही हलचल पर चर्चाएं करता है. आने वाले वक्त में क्या घटनाएं हो सकती हैं? इसका आकलन भी किया जाता है.