पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाराष्ट्र की राजनीति पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने शिंदे सरकार को अवैध बताते हुए गंभीर आरोप लगाया. वह बोलीं कि उद्धव सरकार को गिराने के लिए शिवसेना के बागी विधायकों को पैसे के अलावा और भी कुछ दिया गया. ममता ने यह बात इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट (India Today Conclave East) में कही.
महाराष्ट्र की राजनीति पर यहां ममता बनर्जी से सवाल पूछा गया था. इसपर उन्होंने कहा कि शिंदे सरकार अवैध है, उन्होंने सरकार जीती लेकिन महाराष्ट्र का दिल नहीं जीता. आगे बागी विधायकों का जिक्र करते हुए ममता ने कहा कि शिवसेना के बागी विधायकों ने असम के होटल में लग्जरी लाइफ इंजॉय की. इसके पैसे कहां से आए? बागी विधायकों को सिर्फ पैसों की सप्लाई नहीं की गई और भी कई चीजों की वहां सप्लाई हुई. ये सब चीजें कहां से सप्लाई हुईं?
यह भी पढ़ें - India Today Conclave East 2022: परिवारवाद पर बीजेपी के आरोपों का ममता बनर्जी ने ये दिया जवाब
इसपर आजतक के पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने पूछा 'और कुछ' से आपका क्या मतलब है बताना चाहेंगी? इसपर ममता ने कहा कि नहीं. कई बार चुप रहना 'गोल्डन' और बोलना 'सिल्वर या चांदी' होता है. इसलिए बेहतर है कि मैं चुप रहूं.
ममता ने आगे कहा कि मुझे पता है कि बीजेपी क्या कर सकती है, क्या नहीं कर सकती. सबको समझ आ गया है कि मैं क्या कहना चाहती हूं. मैं कहती हूं m, m, m, m, m, n, n, n....w, w, w, w, w अब लोग खुद अंदाजा लगा सकते हैं.
जनता बीजेपी के लिए बुलडोजर साबित होगी- ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना भी साधा. ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए यहां तक कह दिया कि अगले चुनाव में देश की जनता बीजेपी के लिए बुलडोजर साबित होगी.
यह भी पढ़ें - शिंदे सरकार अवैध है, उन्होंने सरकार जीती लेकिन महाराष्ट्र का दिल नहीं जीताः ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने कहा कि अगला चुनाव बीजेपी बनाम भारत की जनता होगा. आगे आजतक की तरफ से पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने पूछा कि विपक्ष मुक्त भारत की बात कही जाती है. इसपर ममता ने कहा कि मैंने इस तरह की प्रतिशोधी सरकार कभी नहीं देखी.
ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता तुमको बुलडोज कर देगी. जनता लोकतांत्रिक तरीके से बीजेपी को बुलडोज (हटाएगी) करेगी.