scorecardresearch
 

India Today Conclave 2023: इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के दूसरे दिन का आगाज, PM मोदी समेत ये दिग्गज करेंगे शिरकत

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव-2023 के दूसरे और अंतिम दिन का आगाज हो चुका है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर के सेशन के साथ दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत हुई. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ यह कार्यक्रम बेहद खास होने वाला है. 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनावों से पहले इस खास मंच पर होने वाले पीएम मोदी के संबोधन पर सभी की निगाहें होंगी.

Advertisement
X
 इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव-2023 के दूसरे दिन का आगाज हो चुका है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर के सेशन के साथ कॉन्क्लेव के अंतिम दिन की शुरुआत हुई. कॉन्क्लेव के पहले दिन राजनीति के 'चाणक्य' गृह मंत्री अमित शाह, क्रिकेट जगत के दिग्गज मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और फिल्म RRR में अपने अभिनय से धूम मचाने वाले अभिनेता रामचरण सहित अलग-अलग क्षेत्र की कई हस्तियों ने अपने विचार रखे. इस मेगा इवेंट का आगाज शुक्रवार को इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी के स्वागत भाषण के साथ हुआ.

Advertisement

आज कार्यक्रम के दूसरे दिन सभी की निगाहें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर हैं. 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनावों से पहले पीएम मोदी का यह संबोधन बेहद खास होने वाला है. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में पीएम मोदी ऐसे समय संबोधित करने जा रहे हैं, जब दुनियाभर में आर्थिक और राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है.

यह पहली बार नहीं है, जब पीएम मोदी इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शिरकत करेंगे. इससे पहले भी वह 6 बार कॉन्क्लेव को संबोधित कर चुके हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री रहते उन्होंने गुजरात मॉडल को कार्यक्रम में पेश किया था. इसके बाद पीएम के तौर पर उन्होंने नए भारत के लक्ष्यों को सबके सामने रखा. उन्होंने 2003, 2008 और 2011 में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में अपनी बात रखी थी. इसके बाद 2013 में वे बीजेपी के पीएम उम्मीदवार के तौर पर शामिल हुए. पीएम मोदी ने 2017 और 2019 में भी इंडिया टुडे कॉन्क्लेव को संबोधित किया था.

Advertisement

इन चेहरों पर रहेंगी सभी की निगाहें

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव-2023 के दूसरे दिन विदेश मंत्री एस. जयशंकर, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम, CJI जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, पूर्व CJI जस्टिस शरद अरविंद बोबडे, पूर्व CJI जस्टिस यूयू ललित, अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा, अभिनेत्री जाह्नवी कपूर और इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी के संबोधन पर सभी की निगाहें रहेंगी.

 

अमेरिका

पहले दिन के कार्यक्रम में ये हुआ

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव का यह 20वां संस्करण है. दिल्ली के होटल ताज पैलेस में इसका आयोजन हो रहा है. शुक्रवार को इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी के स्वागत भाषण के साथ इंडिया टुडे कॉन्क्लेव का आगाज  हुआ. उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में भारत का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. भारत के बाजार में दुनिया भर के लिए मौके हैं. देश में लोग तेजी से इंटरनेट से जुड़ रहे हैं. डिजिटलीकरण से देश की स्थिति बदली है. भारत के विकास को वैश्विक अच्छाई के तौर पर देखा जाता है. आगे उन्होंने कहा कि यूक्रेन युद्ध दुनिया की सबसे बड़ी मानवीय त्रासदी है. हालांकि, भारत ने रूस क साथ संबंधों को बखूबी संभाला है.

गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में चल रहे गतिरोध पर इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में दो टूक कहा कि राहुल गांधी संसद में फ्री स्टाइल में नहीं बोल सकते. नियमों के हिसाब से बोलना पड़ता है. जैसे रोड पर हम लोग बोलते हैं, वैसे पार्लियामेंट में नहीं बोल सकते हैं. ये नियम हमने नहीं बनाये हैं. अमित शाह से जब पूछा गया कि आप कहते हैं कि राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए और विपक्ष का कहना है कि अडानी पर जेपीसी बननी चाहिए? तो संसद चलेगी या नहीं? इसके जवाब में अमित शाह ने कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में पार्लियामेंट को अकेला सत्ता पक्ष अथवा विपक्ष नहीं चला सकता है. दोनों के बीच में संवाद होना चाहिए.

Advertisement

'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सेशन ‘Sachinism and the idea of India’ में अपने दिल की बात कही. जब उनसे पूछा गया कि मौजूदा और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष क्रिकेटर बने हैं, क्या सचिन भी कभी इस पद पर आएंगे? मज़ेदार जवाब देते हुए सचिन ने कहा कि मैं तेज़ गेंदबाजी नहीं करता, एक दौरे पर जब सौरव गांगुली ने विकेट निकाले तो वह 140 kmph तक फेंकने की बात कर रहे थे, लेकिन बाद में उनकी कमर में दिक्कत हो गई थी. सचिन ने एक तरह से सवाल को टाल ही दिया.

ऑस्कर विनर राम चरण भी कॉन्क्लेव में शामिल हुए. साउथ सुपरस्टार ने इवेंट में अपने करियर और फिल्म को लेकर बात की. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि RRR के नाटू नाटू सॉन्ग पर डांस करना कितना मुश्किल था. उन्होंने बताया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति के पैलेस में नाटू नाटू गाने की शूटिंग हुई थी. 17 दिनों तक इस गाने को शूट किया. उन्होंने और जूनियर एनटीआर ने काफी मुश्किल डांस स्टेप्स किए. 12 दिनों तक गाने को शूट किया और 7 दिन प्रैक्टिस की. घुटनों में दर्द हो गया था. लेकिन मैजिक हुआ और उसका ईनाम भी मिल गया.

यहां देखें आज के कार्यक्रम का शेड्यूल

Advertisement

अमेरिका

अमेरिका

अमेरिका

अमेरिका

अमेरिका

अमेरिका

अमेरिका

 

Advertisement
Advertisement