scorecardresearch
 

सीएए आ गया, एनआरसी पर क्या तैयारी है? गृहमंत्री अमित शाह ने ये दिया जवाब

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएए और एनआरसी को लेकर कई सवाल किए. उन्होंने इस दौरान इस सवाल का जवाब भी दिया कि सीएए को चुनाव से ऐन पहले क्यों लाया गया? इसके साथ ही उन्होंने एनआरसी पर भी बात की.

Advertisement
X
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में अमित शाह ने कई सवालों के जवाब दिए.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में अमित शाह ने कई सवालों के जवाब दिए.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में एक बार फिर साफ कहा कि सीएए नागरिकता छीनने का नहीं, बल्कि नागरिकता देने वाला कानून है. उन्होंने साफ कहा कि इस कानून से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी, बल्कि जो शरणार्थी आए हैं, उन्हें नागरिकता दी जाएगी.

Advertisement

कॉन्क्लेव के दौरान अमित शाह ने सीएए और एनआरसी को लेकर कई सारे सवालों के जवाब भी दिए. जब उनसे एनआरसी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसका जवाब वो चुनाव के बाद देंगे.

अमित शाह ने कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि एनआरसी आएगा. मैंने ऐसा कहा है कि इस सवाल का जवाब मैं चुनाव के बाद दूंगा.

गृह मंत्री शाह ने कहा कि मैं साफ कर देना चाहता हूं कि सीएए में एनआरसी का कोई वायरस नहीं है. दोनों अलग-अलग हैं. इसमें नागरिकता छीनने का प्रावधान नहीं है. इस देश के अल्पसंख्यक को विपक्ष भड़का रहा है. मैं मुस्लिम भाइयों से निवेदन करता हूं कि इनकी बात मत मानिएगा. सीएए से किसी की भी नागरिकता नहीं जा सकती. जो शरणार्थी आए हैं, उन्हें नागरिकता दी जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: India Today Conclave 2024: बिहार में आखिर चल क्या रहा है? जवाब में अमित शाह बोले- एक हफ्ते का इंतजार करो 

चुनाव से पहले CAA क्यों?

इस सवाल पर शाह ने कहा कि 2019 में कानून पारित हो गया है. पांच साल पहले कानून पारित हो गया था. अब सिर्फ नियम बनाए हैं. हमने 2019 के चुनाव में बीजेपी के घोषणापत्र में भी कहा था कि अगर हम बहुमत में आते हैं तो नागरिकता संशोधन कानून लेकर आएंगे. आते ही सरकार ने अगस्त 2019 में ये बिल पारित कर दिया. राज्यसभा में भी पारित हुआ. लोकसभा में पारित हुआ. कहां कन्फ्यूजन था? कन्फ्यूजन का सवाल ही नहीं था. 

उन्होंने कहा कि सबको मालूम था कि सीएए आने वाला है. और मैंने कभी नहीं कहा कि हम पीछे हटेंगे. मैंने हमेशा कहा कि ये पत्थर की लकीर है और ये होकर रहेगा.

यह भी पढ़ें: India Today Conclave 2024: 'मेरा जन्म भी बीजेपी में हुआ, मृत्यु भी वहीं होगी', ऐसा क्यों बोले गृहमंत्री अमित शाह

पांच धर्म के लोगों को ही नागरिकता क्यों?

विपक्ष इसका विरोध इसलिए कर रहा है क्योंकि इसमें मुस्लिमों को शामिल नहीं किया गया. इसे लेकर जब सवाल किया गया तो शाह ने कहा आजादी के वक्त में पाकिस्तान में 23 प्रतिशत हिंदू थे. आज 2.7 प्रतिशत हैं. कहां गए भाई? धर्म परिवर्तन हो गया. बेशुमार अत्याचार हुए. महिलाओं के साथ अत्याचार हुए. बच्चियों को उठा लिया गया. बच्चियों के साथ निकाह पढ़ लिया गया. वो कहां जाएं? वो भारत की शरण में आए. बांग्लादेश में 23 प्रतिशत हिंदू थे, आज 10 प्रतिशत से कम बचे हैं. वो या तो भारत की शरण में आए, या उनका धर्म परिवर्तन हो गया. 

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि 1990 में दो लाख से ज्यादा सिख और हिंदू अफगानिस्तान में थे, आज 378 हैं. और वो लोग अपना धर्म, अपना सामान, अपने परिवार की, महिलाओं की इज्जत बचाने के लिए भारत की शरण में आए हैं, और ये लोग कहते हैं कि हम उन्हें नागरिकता न दें. 

दरअसल, सीएए के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हिंदू, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध और पारसी धर्म के ऐसे शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी, जो 31 दिसंबर को या उससे पहले भारत आ चुके होंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement