India Today Conclave Mumbai: इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के दूसरे दिन शनिवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे को राज्य का मुख्यमंत्री बनाए जाने से लेकर शिवसेना के धोखे सहित महाराष्ट्र की राजनीति पर चर्चा की.
फडणवीस से जब एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाने के फैसले को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे के धोखे के बाद हम बदला लेने को तैयार बैठे थे.
उन्होंने कहा कि हमें पता चला कि एकनाथ शिंदे शिवसेना से बाहर निकलना चाहते हैं. उन्होंने हमसे संपर्क किया हमने उनका साथ दिया. जो बेईमानी हमारे साथ हुई, जिस तरह उद्धव ठाकरे ने मेरी पीठ पर बीजेपी की पीठ पर खंजर खोपा था. हम तो एक चांस ढूंढ रहे थे, वापस आने का. हम कोई संत थोड़े ही है, हम नेता हैं. हमारे साथ बेईमानी होगी तो हम उसका जवाब देंगे. मेरे साथ जो बेईमानी हुई, मैंने उसका बदला लिया. हमने उनसे कहा कि अच्छा हुआ आप लोग बाहर निकले, हमें भी अपना बदला लेना ही है.
फडणवीस ने कहा कि सरकार बनने का पूरा क्रेडिट उद्धव और आदित्य जी को देना होगा, जिस तरह का बर्ताव उनका शिंदे के साथ था, उसके कारण शिंदे ने बाहर निकलने का फैसला लिया.