scorecardresearch
 

'राहुल जहां-जहां गए, वहां कांग्रेस का पतन शुरू', भारत जोड़ो यात्रा पर तेजस्वी सूर्या का तंज

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के मंच पर बीजेपी के फायरब्रांड नेता के तौर पर पहचाने जाने वाले तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि इस यात्रा से कांग्रेस की नैया पार नहीं लगने वाली. वह बोले कि राहुल ने इस यात्रा के तहत कर्नाटक में 20 से ज्यादा दिन गुजारे. वह जहां-जहां गए, वहां-वहां कांग्रेस का पतन दिखना शुरू हो गया है. 

Advertisement
X
तेजस्वी सूर्या
तेजस्वी सूर्या

India Today Conclave Mumbai: इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के मंच पर  'अपहिल डाउन साउथ' सेगमेंट में द्रविड़ राजनीति, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के दावे, तमिलनाडु में डीएमके, एआईएडीएमके को चुनौती देने का दावा करने वाली बीजेपी से जुड़े तमाम सवालों पर चर्चा की गई. इस दौरान तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष के. अन्नामलाई, बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में ऑल इंडिया कांगेस समिति गोवा के प्रभारी दिनेश गुंडूराव और डीएमके सांसद डॉ. कनिमोझी ने अपनी बात रखी.

Advertisement

बीजेपी के फायरब्रांड नेता के तौर पर पहचाने जाने वाले तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि इस यात्रा से कांग्रेस की नैया पार नहीं लगने वाली.

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा बुरी तरह फेल

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरे देश में लुप्त होने की कगार पर है और जल्द ही कांग्रेसमुक्त भारत का नारा हकीकत लेगा. तेजस्वी ने कहा कि मैं भारत जोड़ो यात्रा को बहुत करीब से फॉलो कर रहा हूं. कांग्रेस की यह यात्रा नॉन स्टार्टर है. राहुल गांधी ने इस यात्रा के तहत कर्नाटक में 20 से ज्यादा दिन गुजारे. वह जहां-जहां गए, वहां-वहां कांग्रेस का पतन देखा जा रहा है. 

उन्होंने कांग्रेस पर हमलवार होते हुए कहा कि बीजेपी राज्य में हमारी पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है लेकिन सच्चाई यह है कि सिद्धारमैया जब मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने लोकायुक्त को डिस्मेंटल कर दिया था. एंटी करप्शन ब्यूरो बनाया जिसे कर्नाटक हाईकोर्ट ने असंवाधानिक बताया. कांग्रेस की लेगेसी खुद भ्रष्टाचार, नेपोटिज्म और तुष्टीकरण की राजनीति से भरी हुई है. 

Advertisement

कांग्रेस जब राज्य में सत्ता में थी तो उन्होंने जेल में बंद पीएफआई और एसडीवाई के कई एक्टिविस्ट्स को रिहा कर दिया था. इससे राज्य में शांति और सौहार्द का माहौल चरमरा गया था. 
 

'बीजेपी हर राजनीतिक दल को खत्म करने पर तुली'

तेजस्वी के इस आरोप पर कांग्रेस नेता दिनेश गुंडुराव ने कहा कि तेजस्वी इस मंच पर बैठकर ही झूठी और भ्रामक खबरें फैला रहे हैं. पार्टी ने कब और कितने पीएफआई एक्टिविस्ट को रिहा किया. हमें उसकी लिस्ट दीजिए. हमने इनकी सरकार  से सूची मांगी थी कि हमें बताएं कि कितने पीएफआई एक्टिविस्ट्स को रिहा किया गया लेकिन इन्होंने चुप्पी साध ली.

कांग्रेस नेता गुंडुराव ने कहा कि स्चचाई यह है कि बीजेपी का रवैया बहुत तानाशाही रहा है. कर्नाटक एक अथॉरिटेरियन स्टेट है. बीजेपी सभी राजनीतिक दलों को नष्ट करना चाहती है. ये मीडिया, सरकारी संस्थाओं, ईडी, सीबीआई को कंट्रोल करना चाहते हैं. कर्नाटक में भ्रष्टाचार चरम पर है. यहां सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार इतना गहर गया है कि कॉन्ट्रैक्टर बकायदा सरकारी मंत्रियों को जिम्मेदार ठहराते हुए आत्महत्या कर रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि सभी भ्रष्ट नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं और उन्हें सीबीआई, ईडी से संरक्षण मिल गया है जबकि विरोधियों को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement