scorecardresearch
 

रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म कराने में क्या होगी पीएम मोदी की भूमिका? जयशंकर ने दिया जबाव

दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के अंतिम दिन विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने रूस-यूक्रेेन युद्ध, जी-20 की अध्यक्षता से भारत की आशा और चीन से रिशते समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की.

Advertisement
X
विदेश मंत्री एस जयशंकर इंडिया टुडे कॉन्कलेव में अपनी बात रखते हुए
विदेश मंत्री एस जयशंकर इंडिया टुडे कॉन्कलेव में अपनी बात रखते हुए
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शिरकत की. कॉन्क्लेव के अंतिम दिन 'ग्लोबल जीपीएसः वार, मेगा पावर शिफ्टस एंड इंडियाज न्यू वॉइस इन द वर्ल्ड' (Global GPS: War. Markets. Mega power shifts. And India’s new voice in the world) सत्र में उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध और उसे खत्म कराने में पीएम मोदी की भूमिका पर टिप्पणी की.
 
कॉन्क्लेव के दौरान रूस और यूक्रेन युद्ध को खत्म करवाने में पीएम नरेंद्र मोदी की भूमिका को लेकर पूछे गए सवाल के जबाव में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, "वास्तविक दुनिया ( रियल वर्ल्ड) में आप कभी भी भविष्यवाणी नहीं कर सकते हैं. जब मैं न्यूयॉर्क में था, उस समय यूक्रेन के प्रधानमंत्री ने मुझसे मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने न्यूक्लियर प्लांट के मुद्दे पर चर्चा की थी. यह सवाल अभी भी खुला है. लेकिन जब भी मौका मिलेगा हम मदद करने की कोशिश करेंगें."   

चीन के साथ चुनौतीपूर्ण समय 

Advertisement

चीन और भारत के बीच संबंधों को लेकर पूछे गए एक सवाल का जबाव देते हुए एस जयशंकर ने कहा कि स्थिति बहुत ही नाजुक और चुनौतीपूर्ण है. चीन को लेकर उन्होंने कहा कि आप समझौतों का उल्लंघन कर यह दिखावा नहीं कर सकते हैं कि सब कुछ समान्य है. उन्होंने कहा कि चीन के साथ संबंध बहुत ही चुनौतीपूर्ण फेज से गुजर रहा है. 

जी-20 को लेकर कही ये बात

विदेश मंत्री से जब यह पूछा गया कि भारत के पास जी-20 की अध्यक्षता से आपको क्या आशा है? इसका जबाव देते हुए उन्होंने कहा, "मैं इसको लेकर सकारात्मक हूं. हम वो पहले देश हैं, जिसने कई देशों से इस मामले में बातचीत की है. हमने 125 देशों से पूछा है कि आपको क्या चाहिए? ऐसा क्या है जो आपके लिए नहीं हुआ है? "

Advertisement
 

 

Advertisement
Advertisement