scorecardresearch
 

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ: पॉलिटिक्स-बिजनेस-सिनेमा कई क्षेत्र की हस्तियां होंगी शामिल

केरल में आज से दो दिवसीय इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ की शुरुआत हो रही है. इसमें राजनीति, बिजनेस, सिनेमा, कला क्षेत्र से जुड़ी कई हस्तियां शामिल होंगी. चेंडा कलाकार पेरूवनम कुट्टन मारार की संगीतमय प्रस्तुति से कॉन्क्लेव शुरू होगा. इसके बाद इंडिया टुडे ग्रुप के संपादकीय निदेशक (प्रकाशन) राज चेंगप्पा स्वागत भाषण देंगे. 

Advertisement
X
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ में कई हस्तियां होंगी शामिल
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ में कई हस्तियां होंगी शामिल

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ आज से केरल के कोलम में शुरू होगा, जिसमें कई राजनेता, प्रसिद्ध कलाकार साउथ इंडिया से जुड़े मामलों पर अपने विचार रखेंगे. दो दिवसीय कार्यक्रम में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, तमिलनाडु बीजेपी चीफ अन्नामलाई, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी, अभिनेता कमल हासन, राणा दग्गुबाती, सोभिता धुलिपाला, ऐश्वर्या लक्ष्मी, चैंपियन नाविक अभिलाष टॉमी, सिंगर विजय येसुदास और इसरो चीफ एस सोमनाथ शामिल होंगे.

Advertisement

कॉन्क्लेव की शुरुआत चेंडा कलाकार पेरूवनम कुट्टन मारार की संगीतमय प्रस्तुति से होगी. इसके बाद इंडिया टुडे ग्रुप के संपादकीय निदेशक (प्रकाशन) राज चेंगप्पा स्वागत भाषण देंगे. 

केरल सीएम विजयन करेंगे उद्घाटन भाषण

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ के पहले दिन केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन 'द केरल वे' पर मुख्य उद्घाटन भाषण देने के लिए मंच संभालेंगे. उसके बाद शोभिता धुलिपाला 'कई भाषाएं, कई प्रारूप: विविधि इलाके को नेविगेट करने से सबक' विषय पर चर्चा करेंगी कि कैसे वह अलग-अलग भाषाओं और प्रारूप में काम करती हैं. चैंपियन नाविक अभिलाष टॉमी 2018 के अपने अनुभव के बारे में बात करेंगे. उसके बाद एक्टर राणा दग्गुबाती अपनी बढ़ती प्रसिद्धि और भाषा-भूगोल की सीमाओं को तोड़ने के बारे में चर्चा करेंगे.  

पी चिदंबरम-कमल हासन होंगे शामिल

कॉन्क्लेव के दूसरे दिन राज्यसभा सदस्य पी चिदंबरम "संघवाद के बुनियादी सिद्धांत: केंद्र-राज्य संबंधों में संतुलन कैसे करें" पर चर्चा करेंगे. कॉन्क्लेव का समापन कमल हासन के मुख्य भाषण के साथ होगा. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ में युवा और राजनीति, 2024 लोकसभा चुनाव, इंडिया में स्टार्टअप्स, साउथ इंडिया में ई-कॉमर्स और टूरिज्म समेत कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.  

Advertisement

क्या है आज कॉन्क्लेव की टाइमिंग-  

10.30 AM-11 AM: संगीतमय प्रस्तुति, चेंडा कलाकार पद्मश्री पेरूवनम कुट्टन मारार 

11 AM-11.15 AM: इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटोरियल डायरेक्टर (पब्लिशिंग) राज चेंगप्पा स्वागत भाषण देंगे. 

11.15AM-12 PM: केरल के चीफ मिनिस्टर पिनाराई विजयन 'द केरल वे' विषय पर उद्घाटन भाषण देंगे.  

12 PM - 12.30 PM: गायक और कंपोजर विजय येसुदार 'द न्यू ट्यून: सिंगिंग ए फ्रेश सॉन्ग' विषय पर चर्चा करेंगे. 

12.30 PM - 1 PM: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी 'सांप्रदायिक ध्रुवीकरण' विषय पर चर्चा करेंगे.  

1 PM- 1.30 PM: प्रसिद्ध पर्यावरणविद् रमन सुकुमार और एजेटी जॉनसिंह के साथ पर्यावरण पर चर्चा होगी.  

1.30 PM - 2.30 PM: लंच  

2.30 PM- 3 PM: एक्ट्रेस सोभिता धुलिपाला के साथ 'ब्राइट स्टार' विषय पर चर्चा होगी.  

3 PM- 3.30 PM: चैंपियन सेलर कमांडर अभिलाष टॉमी के साथ 'ए डेंजरस रोमांस' विषय पर बातचीत होगी.  

3.30 PM - 4 PM: 'यूथ और पॉलिटिक्स' विषय पर चर्चा के लिए सीपीआईएम स्टेट कमेटी मेंबर और केरल स्टेट यूथ कमीशन के पूर्व चीफ डॉ. डॉ चिंता जेरोम, हिंदू एक्टिविस्ट राहुल ईश्वर, एक्टिविस्ट और यूथ लीडर फातिमा थहिलिया होंगी.  

4 PM - 4.30 PM: 'म्यूजिक न्यू नोट्स' पर बातचीत के लिए महेश राघवन होंगे. 

4.30 PM - 5 PM: 'स्वास्थ्य' पर चर्चा के लिए केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज और सीएमसी वेल्लोर की प्रोफेसर डॉ. प्रिया अब्राहम रहेंगी.  

Advertisement

5 PM - 5.30 PM: बिजनेस पर चर्चा के लिए ONDC के एमडी और सीईओ थंपी कोशी रहेंगे.  

5.30 PM - 6 PM: कॉफी और टिफिन 

6 PM - 6.30 PM: साउथ के लेखन पर बातचीत के लिए लेखक ईवी रामाकृष्णन, उपन्यासकार टीडी रामाकृष्णन और कवियित्री अनीता थंपी रहेंगी. 

6.30 PM - 7 PM: कला पर चर्चा के लिए इंडियन पेंटर और क्यूरेटर बोस कृष्णामाचारी रहेंगे.  

 7.15 PM - 8 PM: सिनेमा पर बातचीत के लिए एक्टर और प्रोड्यूसर राणा दग्गुबाती मौजूद रहेंगे.  

 

 

Advertisement
Advertisement