आजतक आज उन कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने जा रहा है, जिन्होंने मुश्किल घड़ी में भी परवाह नहीं की. आज सुबह 11 बजकर 45 मिनट से हेल्थगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया टुडे ग्रुप को अपना संदेश भेजा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों और स्वास्थ्य से जुड़े लोगों के सम्मान के लिए इंडियाटुडे ग्रुप 'इंडिया टुडे हेल्थगिरी अवॉर्ड्स का आयोजन कर रहा है, जो जानकर मुझे हार्दिक खुशी हुई. पत्रकारिता और मीडिया घराने कई गुना तेजी से सामाजिक और व्यावहारिक परिवर्तन ला सकते हैं. स्वच्छता दूत के तौर पर इंडिया टुडे ग्रुप का काम इसका एक सटीक उदाहरण है, जिससे स्वच्छ भारत अभियान को और भी ज्यादा शक्ति मिली.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऐसे प्रयासों ने एक जनांदोलन खड़ा किया, जिसने व्यावहारिक के अभियान को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका अदा की. सफाई के इस जन आंदोलन को न सिर्फ आम लोगों को स्पच्छाग्राही बनने के लिए प्रेरित किया, बल्कि उन लोगों के प्रति आदर का भाव पैदा करने में मदद की जो देश को स्वच्छ रखने के अभियान में अपना दिन रात एक कर देते हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस तरह आज हमारे कोरोना वीर स्वास्थ्यकर्मी सामने आकर लोगों की जान बचा रहे हैं. इस वक्त जब मानवता कोविड-19 जैसी अनदेखी चुनौती से पार पाने की कोशिश में है, ऐसे में किसी संस्था की तरफ से हेल्थगीरी अवार्ड्स का आयोजन करना कोरोना वीरों के त्याग और समर्पण के प्रति एक पुण्य कार्य है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में कहा कि ये आयोजन गांधी जयंती के दिन हो रहा है, ये सर्वथा उचित है. जिस तरह से स्वास्थ्यकर्मी बिना थके, बिना रूके देश की सेवा कर रहे हैं, उसमें बापू की स्वार्थरहित सेवा के आदर्शों के झलक दिखाई देती है. ये जानकर मुझे बहुत हर्ष हो रहा है कि आप दूसरे पेशेवरों को भी सम्मानित कर रहे हैं. ये एक बहुत ही शानदार काम होगा कि इस संकट के दौर में हम उन गुमनाम नायकों का भी सम्मान कर रहे हैं, जिनके त्याग से हमारी रोजमर्रा की जिंदगी सुरक्षित है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि करोड़ों लोगों के संकल्प, संयम और अनुशासन से प्रेरित होकर हम इस वायरस को हराने की मुहिम को गति देने का प्रयास कर रहे हैं. हमें हर हाल में मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करना है. साफ-सफाई का ध्यान रखना है. साथ ही सुरक्षा संदेश को फैलाने का सही उदाहरण प्रस्तुत करना है. ऐसी साधारण मगर सशक्त कोशिशों से हमारे कोरोनावीरों की हम सही मदद कर पाएंगे.
इस साल कोरोना की इस मुश्किल घड़ी में हम अपने सालाना सफाईगिरी अवार्ड्स के आयोजन को इस बार हेल्थगिरी अवार्ड्स के रूप में कर रहे हैं. इस बार हेल्थगीरी का ये आयोजन डिजिटल ई मीडियम से हो रहा है. इस मौके पर देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन हेल्थगिरी अवार्ड्स के विजेताओं को सम्मानित करेंगे.
इस बार के हेल्थगिरी अवार्ड्स में डॉ. नरेश त्रेहन, डॉक्टर रणदीप गुलेरिया, डॉक्टर अशोक सेठ और डॉक्टर राजेश पारीख जैसे वक्ता होंगे तो मैथिली ठाकुर, शिल्पा राव, हरिहरन और कविता कृष्णमूर्ति की जादुई आवाज आपको मंत्रमुग्ध कर देगी.