इंडिया टुडे ग्रुप-CVoter का Mood of the Nation (MOTN) सर्वे आ गया है. सर्वे में लोगों से अडानी ग्रुप पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर भी सवाल पूछा गया. लोगों से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि अमेरिका की अदालत में अडानी ग्रुप पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद भी मोदी सरकार गौतम अडानी का समर्थन कर रही है. सबसे ज्यादा 48.9 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वो विपक्ष के इन आरोपों को सही मानते हैं और उन्हें लगता है कि मोदी सरकार गौतम अडानी के साथ है. जबकि 32.5 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वो इन आरोपों को सही नहीं मानते.
क्या सरकार कर रही ED और CBI का दुरुपयोग?
सर्वे में शामिल अधिकांश लोग बीजेपी के इन आरोपों को गलत मानते हैं कि कांग्रेस ने भारत विरोधी गतिविधियों के लिए अमेरिका के मशहूर उद्योगपति जॉर्ज सोरोस से मदद ली है. 46.9 प्रतिशत लोग इन आरोपों को गलत मानते हैं और 38.1 प्रतिशत लोग इन आरोपों को सही मानते हैं.
यह भी पढ़ें: सर्वे: सबसे बेहतर सीएम की रेस में योगी नंबर-1, हिमंता और नीतीश को मिले महज इतने वोट
देश के 45.3 प्रतिशत लोगों को लगता है कि मोदी सरकार विपक्षी नेताओं के खिलाफ ED और CBI जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और 41.6 प्रतिशत लोगों का कहना है कि सभी पार्टियों की सरकारों में इन एजेंसियों का विपक्ष के खिलाफ दुरुपयोग होता है.
लोगों ने कहा- मजबूत और एकजुट होना चाहिए विपक्ष
सर्वे में शामिल ज्यादातर लोग चाहते हैं कि देश में मजबूत और एकजुट विपक्ष होना चाहिए. 64.9 प्रतिशत लोग मानते हैं कि विपक्ष का इंडिया गठबंधन बरकरार रहना चाहिए और 25.6 प्रतिशत लोग मानते हैं कि ये गठबंधन निष्क्रिय हो चुका है और इसे अब टूट जाना चाहिए.
किसके पास होना चाहिए विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व?
लोगों से पूछा गया कि विपक्षी दलों के गठबंधन का नेतृत्व किस नेता के पास होना चाहिए? सबसे ज्यादा 23.9 प्रतिशत लोगों ने राहुल गांधी को अपनी पहली पसंद बताया. 13.7 प्रतिशत लोगों ने ममता बनर्जी को, 8.5 प्रतिशत लोगों ने अरविंद केजरीवाल को, 5.6 प्रतिशत लोगों ने अखिलेश यादव को और 3.2 प्रतिशत लोगों ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा को विपक्ष के गठबंधन का नेतृत्व करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: सर्वे: अबतक का सबसे बेहतरीन PM कौन? नरेंद्र मोदी नंबर वन, जानें- इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह को कितने वोट
ममता बनर्जी पर बढ़ा लोगों का विश्वास
अगस्त 2024 में सिर्फ 7.2 प्रतिशत लोग ममता बनर्जी को विपक्ष का प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाना चाहते थे लेकिन अब ऐसे लोगों की संख्या 13.7 प्रतिशत हो गई है जबकि इसके मुकाबले राहुल गांधी के ऊपर लोगों का विश्वास कम हो रहा है. लोकसभा चुनावों के बाद अगस्त 2024 में 32.3 प्रतिशत लोग राहुल गांधी को विपक्ष का प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाना चाहते थे. लेकिन अब ऐसे लोगों की संख्या घटकर सीधे 23.9 प्रतिशत हो गई है.
कौन होना चाहिए कांग्रेस का नेता?
अगस्त 2024 में 48.6 प्रतिशत लोग चाहते थे कि कांग्रेस का नेतृत्व राहुल गांधी को करना चाहिए लेकिन अब ऐसे लोगों की संख्या कम होकर 36 प्रतिशत रह गई है. जबकि पहले सिर्फ 5.9 प्रतिशत लोग चाहते थे कि कांग्रेस का नेतृत्व प्रियंका गांधी वाड्रा को करना चाहिए लेकिन अब 11.2 प्रतिशत लोग मानते हैं कि लोकसभा सांसद बनने के बाद कांग्रेस का नेतृत्व राहुल गांधी के पास नहीं बल्कि प्रियंका गांधी वाड्रा के पास होना चाहिए.