भारत का नंबर 1 हिंदी न्यूज ब्रांड आजतक अब बंगाल के मार्केट में भी प्रवेश कर गया है. डिजिटल विस्तार के तहत आजतक ने aajtak.in/bangla लॉन्च किया है.
आजतक के पास पहले से ही डिजिटल में 85 मिलियन यूनिक विजिटर्स की ताकत है. डिजिटल बांग्ला एडिशन देश के सबसे चर्चित न्यूज ब्रांड का रीजनल में पहला कदम है. दो दशक की मजबूत विरासत के साथ आजतक बांग्ला राजनीति, साहित्य, खेल, तकनीक और मनोरंजन के क्षेत्र से जुड़े अपने विजिटर्स के लिए खास कंटेंट पेश करेगा, जिनमें आजतक की सहज छाप दिखेगी.
बांग्ला डिजिटल एडिशन की शुरुआत उस वक्त हो रही है जब बंगाल अगले वर्ष सबसे बड़े राजनीतिक उत्सव यानी विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहा है. इस चुनावी कार्यक्रम के दौरान अपनी भाषा में खबरों को पाने की चाहत कहीं ज्यादा होती है. निडर, संतुलित, सटीक और तथ्यपूर्ण होने की मजबूत विचारधारा के साथ इस डिजिटल एक्सटेंशन की यूएसपी- 'Bangla’s Glocal news destination'होगी, जहां बांग्ला रीडर्स को स्थानीय भाषा-बोली में न्यूज का कंपलीट पैकेज मिलेगा.
बंगाल के लोगों को हमेशा से ही उनकी संस्कृति, कला, खेल के प्रति लगाव और मजबूत राजनीतिक विवेक के लिए जाना जाता है. जहां पसंद की बात हो इस राज्य का मिजाज हमेशा निर्णायक रहा है. कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के राजनेता, कलाकार, अभिनेता, लेखक, संगीतकार, खिलाड़ियों ने ना सिर्फ राज्य का नाम रोशन किया है बल्कि इसकी महत्ता में बड़ा योगदान दिया है. ऐसे उदार पाठकों के लिए आजतक बांग्ला अपने प्लेटफॉर्म पर वैरिफाइड कंटेंट लेकर आएगा. बंगाल के सभी क्षेत्रों के विशिष्ट शहरों के अलावा यहां आपको मनोरंजन, टेक, स्पोर्ट्स, यूटिलिटी और क्राइम की दुनिया से जुड़ी खबरें भी मिलेंगी.
इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस-चेयरपर्सन कली पुरी ने कहा, '' हम अपने मेगाब्रांड आजतक के पहले रीजनल डिजिटल एक्सटेंशन का बांग्ला में ऐलान करते हुए काफी उत्साहित हैं. गत 20 साल में आजतक देश का सिर्फ लीडिंग न्यूज चैनल ही नहीं बना बल्कि डिजिटली न्यूज पढ़ने वाले करोड़ों लोगों ने इस पर विश्वास किया है. इस शुभारंभ के साथ हम फ्लैगशिप ब्रांड के लिए सारे भाषायी बैरियर को तोड़ना चाहते हैं.''
आजतक भारत में सबसे ज्यादा फॉलो किया जाने वाला न्यूज़ ब्रांड है. आजतक यूट्यूब पर दुनिया का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब्ड और देखा जाने वाला न्यूज चैनल है. आजतक डिजिटल वेबसाइट, मोबाइल वेबसाइट, मोबाइल ऐप, फेसबुक लाइक्स, ट्विटर फॉलोअर्स, इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के मामले में नंबर वन है. आजतक बांग्ला के साथ एक विरासत का परंपरा से, प्रतिबद्धता का संस्कृति से मिलन हो रहा है, यह विश्वनीय पत्रकारिता को लोगों को उनकी भाषा में पहुंचाने की पहल है.