एक बार फिर हेल्थगीरी पर आजतक/इंडिया टुडे ग्रुप का मंच सजने जा रहा है. दो अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर 'आजतक' लेकर आ रहा है 'इंडिया टुडे ग्रुप हेल्थगीरी अवॉर्ड्स'. पिछले साल यह कार्यक्रम वर्चुअल स्तर पर आयोजित किया गया था, लेकिन इस बार यह भव्य आयोजन दिल्ली के ली मेरिडियन (Le Meridien) होटल में होगा.
कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया पुरस्कार वितरित करेंगे. साथ ही इस मंच के जरिए मनोरंजन जगत की कई दिग्गज हस्तियां अपने सुरीले अंदाज में कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगी.
'इंडिया टुडे ग्रुप हेल्थगीरी अवॉर्ड्स' कार्यक्रम का आगाज शनिवार दोपहर 12.45 बजे से होगा. इंडियन आयडल-12 के विजेता पवनदीप राजन 'वैष्णव जन' भजन गाएंगे और इसके साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत होगी. इसका सीधा प्रसारण भी किया जाएगा.
इंडिया टुडे हेल्थगीरी अवॉर्ड्स कार्यक्रम
12.45-13.00 स्वागत संबोधन
13.00-13.30 वैष्णव जन तो...
प्रस्तुति- पवनदीप राजन (विजेता, इंडियन आयडल-12)
13.30-14.00 वैक्सीनेशन कब तक?
डॉ रणदीप गुलेरिया, निदेशक, AIIMS
14.00-15.00 वैक्सीन न भूल!
प्रस्तुति- रेखा भारद्वाज, गायिका
15.00-15.45 बच्चों के लिए वैक्सीनेशन?
डॉ. अनिल सचदेव, शिशु रोग विशेषज्ञ, गंगाराम अस्पताल
डॉ. महिन्दर धालीवाल, एसोसिएट डायरेक्टर, मेंदाता पेडियाट्रिक सीसीयू
डॉ. पंकज वोहरा, शिशु रोग विशेषज्ञ, मैक्स अस्पताल
डॉ. रवि मलिक, शिशु रोग विशेषज्ञ, रैडिक्स हेल्थकेयर
15.45-16.15: ये दुनिया है वैक्सीन की
प्रस्तुति: कनिका कपूर, गायिका
16.15-16.45: कितने तैयार हम!
डॉ. महेश शर्मा, चेयरमैन, कैलाश ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स
16.45-17.15: न करना 'गलती से मिस्टेक'?
प्रस्तुति: अमित मिश्रा, गायक
17.15-18.00: कोविड-तीसरी लहर का खतरा
डॉ. नरेश त्रेहान, चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर, मेंदाता, मेडिसिटी
डॉ. अशोक सेठ, चेयरमैन, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट
डॉ. एसके सरिन, डायरेक्टर, इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलिरी साइंसेज
डॉ. नवीन दांग, डायरेक्टर, डॉ डांग लैब प्राइवेट लिमिटेड
18.00-18.45: कोरोना से वैक्सीन तक
प्रस्तुति: उदित नारायण, गायक
18.45-19.00 टी ब्रेक
19.00-19.10: इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी द्वारा स्वागत संबोधन
19.10-19.25: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया द्वारा संबोधन
19.25-20.00: सम्मान समारोह