scorecardresearch
 

'इंडिया टुडे ग्रुप हेल्थगिरी अवॉर्ड्स' आज, कोरोना वॉरियर्स होंगे सम्मानित

कोरोना संकट के दौर में आजतक/इंडिया टुडे ग्रुप का मंच एक बार फिर सजने जा रहा है. दो अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर आजतक लेकर आ रहा है 'इंडिया टुडे ग्रुप हेल्थगिरी अवॉर्ड्स'. यह कार्यक्रम वर्चुअल स्तर पर आयोजित होगा. कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन पुरस्कार वितरित करेंगे. साथ ही इस मंच के जरिए सिनेमा जगत की कई दिग्गज हस्तियां अपने सुरीले अंदाज में कोरोना वॉरियर्स का शुक्रिया अदा करेंगी.

Advertisement
X
हेल्थगिरी अवॉर्ड्स
हेल्थगिरी अवॉर्ड्स
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'इंडिया टुडे ग्रुप हेल्थगिरी अवॉर्ड्स' कार्यक्रम का होगा आगाज
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन पुरस्कार वितरित करेंगे
  • इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी का स्वागत भाषण 3 बजे

कोरोना संकट के दौर में आजतक/इंडिया टुडे ग्रुप का मंच एक बार फिर सजने जा रहा है. दो अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर आजतक लेकर आ रहा है 'इंडिया टुडे ग्रुप हेल्थगिरी अवॉर्ड्स'. यह कार्यक्रम वर्चुअल स्तर पर आयोजित होगा. कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन पुरस्कार वितरित करेंगे. साथ ही इस मंच के जरिए सिनेमा जगत की कई दिग्गज हस्तियां अपने सुरीले अंदाज में कोरोना वॉरियर्स का शुक्रिया अदा करेंगी.  

Advertisement

'इंडिया टुडे ग्रुप हेल्थगिरी अवॉर्ड्स' कार्यक्रम का आगाज शुक्रवार दोपहर 11.45 बजे से होगा. इसके बाद गायिका मैथिली ठाकुर 'वैष्णव जन' भजन गाएंगी. भजन के बाद कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत होगी.

'इंडिया टुडे ग्रुप हेल्थगिरी अवार्ड्स
'इंडिया टुडे ग्रुप हेल्थगिरी अवॉर्ड्स'

12.00 बजे से 12.30 बजेः 'कोरोना को हराना है'
डॉक्टर नरेश त्रेहन, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, मेदांता - द मेडिसिटी

12.30 से 13.00 बजेः 'कोरोना वॉरियर्स को सलाम' 
शिल्पा राव, गायिका. 

13.00 से 13.30 बजेः 'वैक्सीन कब आएगा'
डॉक्टर रणदीप गुलेरिया, निदेशक, AIIMS. 

13.30 से 14.00 बजेः 'कोरोना वॉरियर्स को सलाम'
हरिहरन, गायक.

14.00 से 14.30 बजे: 'कब खत्म होगा कोरोना'
डॉक्टर अशोक सेठ, अध्यक्ष, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट
डॉक्टर राजेश पारिख, निदेशक, मेडिकल रिसर्च, जसलोक अस्पताल

14.30 से 15.00 बजे: 'कोरोना वॉरियर्स को सलाम'
कविता कृष्णमूर्ति, गायिका

15.00 से 15.05 बजेः इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी की ओर से स्वागत भाषण

Advertisement

15.05 से 15.15 बजेः केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन का भाषण

15.15 से 15.45 बजेः पुरस्कार वितरण

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन और इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ की ओर से वर्चुअल तरीके से 'इंडिया टुडे हेल्थगिरी अवॉर्ड्स' के तहत पुरस्कार वितरित किए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement