scorecardresearch
 
Advertisement

इंडिया टुडे हेल्थगीरी अवॉर्ड्स में सम्मानित हुए कोरोना वॉरियर्स

aajtak.in | नई दिल्ली | 02 अक्टूबर 2020, 5:19 PM IST

आजतक/इंडिया टुडे ग्रुप ने गांधी जयंती के अवसर पर देशभर के कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया. अपनी जान की परवाह ना कर कोरोना की लड़ाई लड़ने वाले योद्धाओं को अलग-अलग क्षेत्र में योगदान के लिए हेल्थगीरी अवॉर्ड्स दिए गए.

स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित
4:27 PM (4 वर्ष पहले)
4:10 PM (4 वर्ष पहले)

बेस्ट लॉजिटिक्स सर्विस प्रोवाइडर का अवॉर्ड

Posted by :- Pragya Bajpai

बेस्ट लॉजिटिक्स सर्विस प्रोवाइडर का अवॉर्ड मिला डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट्स मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन को.

Advertisement
4:08 PM (4 वर्ष पहले)

बेस्ट इन्नोवेटिव ऐक्टिविटी के लिए अवॉर्ड माईलैब डिस्कवरी को

Posted by :- Pragya Bajpai

बेस्ट कोविड-19 रिलेटेड इन्नोवेटिव ऐक्टिविटी का अवॉर्ड माईलैब डिस्कवरी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड को. इस लैब ने भारत में कोरोना टेस्ट किट उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाई.

4:05 PM (4 वर्ष पहले)

बेस्ट हेल्थकेयर देने वाला एनजीओ

Posted by :- Pragya Bajpai

हेल्थकेयर सर्विसेज के लिए बेस्ट एनजीओ के लिए कैरिटस इंडिया को अवॉर्ड मिला.

3:51 PM (4 वर्ष पहले)

डॉ. हर्षवर्धन ने की सफाईगीरी कार्यक्रम की तारीफ़

Posted by :- Pragya Bajpai

केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर नमन किया. डॉ. हर्षवर्धन ने अपने संबोधन में कहा, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पूरी दुनिया ने सम्मान दिया है लेकिन अगर किसी प्रधानमंत्री ने सच्ची श्रद्धांजलि दी है तो हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने दी है. एक स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते मुझे इस बात की खुशी है कि उन्होंने स्वच्छता अभियान चलाया. भारत के ऐसे-ऐसे शहर देश के स्वच्छ शहर बन गए जिसकी पहले कल्पना नहीं की जा सकती थी. मैं हमेशा याद करता हूं कि पीएम मोदी ने जब ये अभियान चलाया था तो उन्होंने कहा था कि देश में एक लाख महात्मा गांधी हो जाएंगे तो देश की तमाम समस्याओं का समाधान हो जाएगा. अगर भारत के लोग इस अभियान को अपना अभियान मानकर शामिल होंगे तो ये सफल होगा. डॉ. हर्षवर्धन ने इंडिया टुडे ग्रुप चेयरमैन अरुण पुरी को सफाईगीरी जैसा कार्यक्रम चलाने के लिए आभार व्यक्त किया. डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि अगर इंडिया टुडे जैसे चैनल स्वास्थ्य के क्षेत्र में लग जाएं तो हमने भारत को लेकर जो सपना देखा है, स्वास्थ्य को लेकर जो सोशल मूवमेंट खड़ा करना चाहते हैं, उसे साकार करने में मदद मिल सकती है.

3:45 PM (4 वर्ष पहले)

हेल्थगिरी अवॉर्ड्स का हुआ ऐलान...

Posted by :- Mohit Grover
  • केरल को कोरोना से सबसे अच्छी जंग लड़ने वाले राज्य का हेल्थगिरी अवॉर्ड
  • AIIMS दिल्ली को सबसे अच्छे तरीके से कोरोना का मुकाबला करने वाले अस्पताल का हेल्थगिरी अवॉर्ड
  • मेदांता अस्पताल-मैक्स हॉस्पिटल को कोरोना से जंग में बेस्ट प्राइवेट हॉस्पिटल का अवॉर्ड
  • सीएमसी वेल्लोर को बेस्ट चैरिटी हॉस्पिटल का हेल्थगिरी अवॉर्ड
  • सेलेब्रिटी के रूप में शानदार काम का अवॉर्ड सोनू सूद को मिला
  • बेस्ट टेस्टिंग फैसिलिटी का अवॉर्ड पुणे की NIV लैब को मिला. 
  • माइग्रेंट्स की मदद के लिए बेस्ट एनजीओ का अवॉर्ड मिला राष्ट्रीय सेवा भारती को
3:06 PM (4 वर्ष पहले)

इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटर इन चीफ अरुण पुरी का संबोधन

Posted by :- Mohit Grover

इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी ने इस कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, ‘इंडिया टुडे सफाईगीरी सम्मेलन और अवॉर्ड्स के छठे संस्करण में आप सबका स्वागत है. साल 2014 से ही इस अवॉर्ड का आयोजन करना हमारे लिए सम्मान और साभाग्य की बात है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया टुडे ग्रुप को और मुझे स्वच्छ भारत के दूत के रूप में नामित किया था. जैसा कि आप देख सकते हैं, इस कोरोना की नई दुनिया में हम इस आयोजन को वर्चुअली कर रहे हैं. हम इस वायरस के सामने खुद को पस्त नहीं होने देंगे. हम सबको उम्मीद के साथ जीना चाहिए न कि भय के साथ.’ 

अपने संबोधन में अरुण पुरी बोले, ‘जैसा कि आप सब जानते हैं, दुनिया करीब एक साल से कोरोना महामारी से जूझ रही है.  हाल के इतिहास की बात करें तो यह दुनिया का ऐसा सबसे गंभीर स्वास्थ्य संकट है, जिसका सामना हमें करना पड़ा है. दुनियाभर में कोविड—19 के 3.4 करोड़ से ज्यादा पुष्ट मामले हो चुके हैं और 10 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए भारत में देशव्यापी लॉकडाउन लागू करने के बाद आज 192 दिन हो चुके हैं.’

Advertisement
2:23 PM (4 वर्ष पहले)

खाने से भी ज्यादा जरूरी है संगीत: कविता कृष्णमूर्ति

Posted by :- Puneet Parashar

कविता कृष्णमूर्ति ने बताया कि मैंने लॉकडाउन में एक बात बहुत जरूरी सीखी कि अगर संगीत मेरी जिंदगी में नहीं होता तो मेरे लिए ये वक्त काटना बहुत मुश्किल होता. जब आप घर पर अकेले हैं तो कौन सी चीज है जो मेरे लिए खाने से भी ज्यादा जरूरी होता है, वो है संगीत. कॉन्सर्ट में जाना और शूट करना बंद कर दिया है. सिंगर अपने गले को लेकर चिंतित रहते हैं कि ये खाऊं वो नहीं खाऊं. मैंने इन 6 महीनों में सब कुछ खाया है. मैंने सीखा कि आप कुछ भी खाइए बस लिमिट में खाइए. मैंने लैपटॉप में माइक लगाकर गाना भी सीखा है.

2:22 PM (4 वर्ष पहले)

कविता कृष्णमूर्ति ने बताया कैसा बीता लॉकडाउन

Posted by :- Puneet Parashar
2:06 PM (4 वर्ष पहले)

युवाओं को रहना होगा सावधान: डॉ. सेठ

Posted by :- Pragya Bajpai

डॉ. सेठ ने कहा, लोग सोचते हैं कि मैं तो युवा हूं, मैं कोरोना से संक्रमित हो भी जाऊंगा तो कुछ नहीं होगा. लेकिन उन्हें ये नहीं समझ आता है कि वे अपने परिवार के सदस्यों को भी संक्रमित कर सकते हैं. इसलिए युवाओं को अपने परिवार को सुरक्षित करने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए.

2:01 PM (4 वर्ष पहले)

भारत में हर्ड इम्युनिटी संभव नहीं है, करोड़ों लोग मारे जाएंगे: डॉ. अशोक सेठ

Posted by :- Pragya Bajpai

डॉ. अशोक सेठ ने हेल्थगीरी कार्यक्रम में कहा, हिंदुस्तान को अगर हर्ड इम्युनिटी चाहिए तो करीब 70 फीसदी आबादी में कोरोना का संक्रमण होना जरूरी है. वैक्सीनेशन का भी यही मतलब है कि लोगों को हम इम्युनिटी देते हैं. लेकिन हर्ड इम्युनिटी के तहत जब हम लोगों को कोरोना से संक्रमित होने देंगे तो तमाम लोगों की मौत होंगी. अगर 2 फीसदी आबादी भी कोरोना का शिकार होती है तो भारत में करोड़ों लोग मरेंगे. स्वीडन ने भी हर्ड इम्युनिटी पाने की कोशिश की थी लेकिन उसे भी कदम पीछे खींचने पड़े.

1:57 PM (4 वर्ष पहले)

डॉ. राजेश पारिख ने बताए कोरोना से मानसिक तनाव दूर करने के टिप्स

Posted by :- Pragya Bajpai

जसपाल अस्पताल के डॉ. राजेश पारिख ने कहा, लोगों की मानसिक स्थिति पर भी कोरोना वायरस का बहुत असर हो रहा है. कोरोना वायरस का सिर्फ अल्प अवधि के लिए ही नहीं बल्कि लंबे वक्त के लिए भी बुरा असर पड़ रहा है. ऐसे लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन जारी की गई हैं. परिवार को देखना चाहिए कि कोई अचानक शांत हो गया है तो उसे मनोचिकित्सक को दिखाना चाहिए. आपको योग और ध्यान करना चाहिए. लोगों को पर्याप्त नींद लेनी चाहिए. नींद ना लेने से तनाव बढ़ता है. लोगों को अपना रूटीन बनाए रखना चाहिए. परिवार के साथ बातचीत करनी चाहिए.

Advertisement
1:27 PM (4 वर्ष पहले)

हरिहरन ने बताया डिप्रेशन से बचने का तरीका

Posted by :- Puneet Parashar

हरिहन ने कहा कि लोगों को दो वक्त का खाना साथ में खाने की जरूरत है और उस वक्त फोन या कोई लैपटॉप नहीं होना चाहिए. तब आपको सिर्फ गप्पे मारने की जरूरत है. क्योंकि वो आज मुश्किल हो गया है. क्योंकि आप इतने अरसे से बात नहीं कर रहे हैं इसलिए बातें करना नई चीज हो गया है. बच्चों और टीनेजर्स के लिए ये ज्यादा मुश्किल हो गया है.

1:24 PM (4 वर्ष पहले)

हरिहरन ने इस अंदाज में किया कोरोना वॉरियर्स को सलाम

Posted by :- Puneet Parashar
1:22 PM (4 वर्ष पहले)

युद्ध के मैदान में काम कर रहे हैं कोरोना वॉरियर: हरिहरन

Posted by :- Puneet Parashar

दिग्गज सिंगर हरिहरन ने कहा कि घर पर बैठकर हम सुरक्षित हैं. लेकिन हम जब भी जाते हैं तो बहुत सोचविचार कर जाते हैं कि क्या हम सही कर रहे हैं. कोरोना वॉरियर्स के बारे में सोचिए वो खतरे में जाते हैं और दूसरों के बारे में सोचते हैं, अपने बारे में उतना नहीं सोचते. जो वो काम करते हैं वो उसको पूजते हैं, देखा जाए तो वो भी एक युद्ध का मैदान ही है.

1:17 PM (4 वर्ष पहले)

महामारी के बाद बढ़ जाएगी सेहत की अहमियत: डॉ. गुलेरिया

Posted by :- Pragya Bajpai

क्या महामारी खत्म होने के बाद हेल्थगीरी को अहमियत बढ़ जाएगी? डॉ. गुलेरिया ने कहा कि कोरोना ने दिखा दिया है कि अगर सेहत नहीं है तो फिर ना तो अर्थव्यवस्था चलेगी और ना ही कुछ और. इसलिए सेहत है तो सब कुछ है.

1:15 PM (4 वर्ष पहले)

कोरोना से कौन ज़्यादा बीमार होगा, कौन कम, ये बताना मुश्किल: डॉ. गुलेरिया

Posted by :- Pragya Bajpai

डॉ. गुलेरिया ने कहा कि कुछ रिस्क फैक्टर तो हैं ही. जैसे बुजुर्ग लोगों को ख़तरा ज़्यादा होता है. लेकिन इसके अपवाद भी सामने हैं. 90 साल की एक महिला मरीज आई और वह आसानी से रिकवर होकर घर चली गई. इसे लेकर तमाम स्टडीज हो रही हैं. शरीर और कोरोना के बीच कैसा संबंध है, ये देखना होगा. शुरू में कुछ कहना बड़ा मुश्किल होता है कि किसे कोरोना ज्यादा बीमार करेगा और किसे कम.

Advertisement
1:11 PM (4 वर्ष पहले)

नया वायरस आने पर पैदा होता है डर: डॉ. गुलेरिया

Posted by :- Pragya Bajpai

डॉ. गुलेरिया ने कहा कि जब भी एक नया वायरस आता है तो एक डर पैदा होता है. एचआईवी के वक्त भी ऐसा ही डर देखने को मिलता था. कई हेल्थ वर्कर्स को शुरुआत में डर लत रहा था कि कहीं उनको और उनके परिवार को तो कोरोना का संक्रमण नहीं हो जाएगा. लेकिन अब उनमें आत्मविश्वास बढ़ा है. अब उन्हें ये लगता है कि पीपीई किट पहनकर वे अपना बचाव कर सकते हैं. जाहिर तौर पर हेल्थ वर्कर्स पर दबाव बहुत ज्यादा है. लॉकडाउन से पहले अन्य बीमारियों के मरीज कम आ रहे थे लेकिन अब ऐसा नहीं है.

1:05 PM (4 वर्ष पहले)

क्या कोरोना को लेकर डेटा छुपा रहा है भारत?

Posted by :- Pragya Bajpai

लैंसेट मैगज़ीन ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि भारत कोरोना वायरस से मौत के असली आँकड़े छिपा रहा है. इसे लेकर डॉ. गुलेरिया ने कहा कि कोरोना को लेकर डेटा छिपाया नहीं जा रहा है. कोरोना को लेकर पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है.

1:03 PM (4 वर्ष पहले)

भारत में कोरोना के सबसे ज़्यादा केस, क्या आ गया है पीक?

Posted by :- Pragya Bajpai

भारत में हर रोज़ कोरोना के सबसे ज़्यादा मामले सामने आ रहे हैं. क्या भारत में कोरोना का पीक आ गया है? इस सवाल के जवाब में डॉ. गुलेरिया ने कहा कि अगर हम प्रति दस लाख आबादी पर कोरोना से मौतें और मामलों की बात करें तो वो अब भी कम है. कोरोना वायरस के कुल मामले ज़्यादा हैं लेकिन अगर पिछले कुछ दिनों की बात करें तो लगभग आंकड़े स्थिर हैं. अगर ये आंकड़ा अगले कुछ हफ़्तों तक स्थिर रहता है तो हम कह सकते हैं कि हमारे यहाँ पीक आ चुका है.

1:00 PM (4 वर्ष पहले)

कोरोना की वैक्सीन होगी कितनी सुरक्षित?

Posted by :- Pragya Bajpai

डॉ. गुलेरिया ने कहा, जब भी हम वैक्सीन का ट्रायल करते हैं तो जानवरों पर लंबे वक्त तक ट्रायल करते हैं. वक्त बचाने के लिए पहले, दूसरे और तीसरे फेज का ट्रायल साथ चल रहा है. जब हम वैक्सीन उतारेंगे तो जिन लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी तो उनकी भी निगरानी होगी कि कहीं उन पर कोई साइड इफेक्ट तो नहीं हो रहा है. अलग-अलग उम्र के लोगों और नस्ल के लोगों में भी वैक्सीन के प्रभाव को देखना होगा.

12:56 PM (4 वर्ष पहले)

वैक्सीन पर क्या बोले डॉ. गुलेरिया?

Posted by :- Mohit Grover

आजतक के खास कार्यक्रम में एम्स के निदेशक डॉ. गुलेरिया भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि दुनिया को एक से डेढ़ साल में कोरोना संकट से निजात मिल सकती है. इसके अलावा उन्होंने उम्मीद जताई कि जनवरी, 2021 तक कोरोना की वैक्सीन आ सकती है. डॉ. गुलेरिया ने कहा कि अगर इस महामारी को खत्म करना है तो प्रायोरिटी के साथ वैक्सीनेशन होना चाहिए. अगर कुछ लोग लगा लेंगे तो ऐसे पैनडेमिक खत्म नहीं होती. इसलिए WHO ने गाइडलाइन्स बनाई हैं.

Advertisement
12:39 PM (4 वर्ष पहले)

शिल्पा ने बताया कोरोना काल में कैसा बीता वक्त?

Posted by :- Puneet Parashar

शिल्पा ने कहा, "मैं बहुत किस्मत वाली हूं कि मेरा परिवार यहां है. बहुत से लोग अपने परिवार के साथ नहीं हैं. शायद फोन पर आप उनसे बात कर लें लेकिन आप उनके करीब नहीं हैं. जो अपने परिवार के साथ नहीं हैं वो परिवार से बात करते रहें. जो परिवार के साथ हैं वो खुश हैं."

12:39 PM (4 वर्ष पहले)

शिल्पा राव ने सुरीले अंदाज में दिया कोरोना वारियर्स को ट्रिब्यूट

Posted by :- Puneet Parashar
12:31 PM (4 वर्ष पहले)

सोशल डिस्टेंसिंग हमारी जिम्मेदारी है जो हम भूल जाते हैं: शिल्पा राव

Posted by :- Puneet Parashar

हेल्थगिरी में सिंगर शिल्पा राव ने कहा कि हम हमेशा अभिव्यक्ति की आजादी की बात करते हैं लेकिन हम अपनी ड्यूटी भूल जाते हैं. सोशल डिस्टेंसिंग हमारी ड्यूटी है जो कि हम भूल जाते हैं.

12:31 PM (4 वर्ष पहले)

चीन ने पूरी दुनिया को कोरोना की जानकारी सही वक्त पर नहीं दी: डॉ. त्रेहान

Posted by :- Pragya Bajpai

चीन में कोरोना वायरस के कंट्रोल को लेकर डॉ. त्रेहान ने कहा, चीन ने अपने यहां कोरोना को कंट्रोल कर लिया. इसका मतलब था कि उन्हें इसका पता था लेकिन उन्होंने बाकी दुनिया को सही वक्त पर जानकारी नहीं दी.

12:28 PM (4 वर्ष पहले)

एयरपोर्ट से निकलते ही मास्क निकाल देते हैं लोग: डॉ. त्रेहान

Posted by :- Pragya Bajpai

डॉ. त्रेहान ने सिनेमा में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी. उन्होंने कहा, कई लोग एयरपोर्ट्स में जाते वक्त तो मास्क पहनते हैं लेकिन निकलते ही मास्क निकाल देते हैं. सिनेमा खोलने पर भी ये हो सकता है कि लोग में अनुशासन खत्म हो. ये नहीं होना चाहिए कि लोग सिनेमा से निकलकर लोग मास्क निकालकर बात करने लगे. सरकार की तरफ से जो प्रोटोकॉल बनाए गए हैं, अगर हम उनका पालन करेंगे तो दिक्कत नहीं होगी.

Advertisement
12:26 PM (4 वर्ष पहले)

सिनेमा खोलने से बढ़ेगा कोरोना का खतरा?

Posted by :- Pragya Bajpai

अनलॉक के पांचवे चरण में सिनेमा खोले जाने के सरकार के फैसले पर डॉ. त्रेहान ने सरकार ने बहुत विचार करने के बाद ही बहुत देरी से सिनेमा खोलने का फैसला किया है. सरकार ने कई नियम बनाए हैं- जैसे कि कितनी क्षमता में सिनेमा खोलना है, क्या सावधानी बरतनी हैं, अब इन प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. लोगों की भी ये जिम्मेदारी होगी.

12:21 PM (4 वर्ष पहले)

कोरोना को लेकर बेफिक्र ना हों: डॉ. त्रेहान

Posted by :- Pragya Bajpai

कई लोग अब कोरोना के संक्रमण को लेकर बहुत बेफिक्र हो गए हैं और बिना मास्क लगाए ही घूम रहे हैं. डॉ. त्रेहान ने कहा, कई युवा बहुत हेल्दी थे वो कोरोना के शिकार होकर इस दुनिया से चले गए. कई युवाओं को जब कोरोना हुआ तो उन्हें पता भी नहीं चला और उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों में भी कोरोना फैला दिया. इसलिए कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है. कई देशों में लापरवाही की वजह से कोरोना की दूसरी लहर आ गई और फिर से लॉकडाउन लगाना पड़ा.

12:19 PM (4 वर्ष पहले)

हमें नहीं लगा था कि कोरोना से लड़ाई इतनी लंबी चलेगी: डॉक्टर नरेश त्रेहान

Posted by :- Puneet Parashar

डॉक्टर नरेश त्रेहान ने बताया कि हमें कोरोना से बचने के लिए सावधान रहने की जरूरत है इससे डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, "रोज हमें चिट्ठियां आती हैं तारीफ करने के लिए कि आपने हमारा इलाज किया और हम बच गए. लेकिन कई बार तनाव होता है, बेड नहीं मिलते तो हादसे भी होते हैं. तो हमें धैर्य रखना होगा क्योंकि घबराहट का स्तर बहुत बदल गया है. हमें उम्मीद नहीं थी कि ये लड़ाई 6 महीने चलेगी लेकिन जल्द ही खत्म होगी." 

12:17 PM (4 वर्ष पहले)

इंडिया टुडे ग्रुप के हेल्थगीरी कार्यक्रम में डॉ. त्रेहान

Posted by :- Pragya Bajpai

इंडिया टुडे ग्रुप के हेल्थगीरी कार्यक्रम में मैथिली ठाकुर की प्रस्तुति के बाद अब मेदांता के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहान शिरकत कर रहे हैं. डॉ. त्रेहान ने कहा है कि कोरोना से लड़ाई में लोगों का साथ सबसे ज्यादा जरूरी है. उन्होंने कहा, जिन लोगों को अस्थमा है या कोई और बीमारी है तो उन लोगों के लिए और कठिनाई खड़ी हो जाती है. जिन लोगों को दिल और फेफड़ों की बीमारी है तो इन लोगों को और भी अपने आप को सुरक्षित करना है. डायबिटीज के लोगों को भी ज्यादा खतरा है. अगर आप अपनी लापरवाही से घर के बुजुर्ग को कोरोना संक्रमण देते हैं तो आप अपने आप को कभी माफ नहीं कर पाएंगे. जनता की लड़ाई सबसे अहम बात है कोरोना से लड़ाई में. 

12:07 PM (4 वर्ष पहले)

हेल्थगिरी के डिजिटल मंच पर मैथिली ठाकुर की सरगम

Posted by :- Puneet Parashar
Advertisement
11:57 AM (4 वर्ष पहले)

'वैष्णव जन को' से मैथिली ठाकुर ने की शुरुआत

Posted by :- Puneet Parashar

2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर आज तक के खास कार्यक्रम हेल्थगिरी की शुरुआत मैथिली ठाकुर ने 'वैष्णव जन को' भजन के साथ की. इस खूबसूरत प्रस्तुति में मैथिली ठाकुर का साथ दिया ऋशभ ठाकुर और अयाची ठाकुर ने.

9:49 AM (4 वर्ष पहले)

ये है पूरा कार्यक्रम...

Posted by :- Mohit Grover

'इंडिया टुडे ग्रुप हेल्थगिरी अवॉर्ड्स' कार्यक्रम का आगाज शुक्रवार दोपहर 11.45 बजे से होगा. इसके बाद गायिका मैथिली ठाकुर 'वैष्णव जन' भजन गाएंगी. भजन के बाद कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत होगी. ये है पूरा कार्यक्रम... 

india today healthgiri awards
9:48 AM (4 वर्ष पहले)

PM मोदी बोले- कोरोनावीरों का सम्मान शानदार काम

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों और स्वास्थ्य से जुड़े लोगों के सम्मान के लिए इंडियाटुडे ग्रुप 'इंडिया टुडे हेल्थगिरी अवॉर्ड्स का आयोजन कर रहा है, जो जानकर मुझे हार्दिक खुशी हुई. पत्रकारिता और मीडिया घराने कई गुना तेजी से सामाजिक और व्यावहारिक परिवर्तन ला सकते हैं. स्वच्छता दूत के तौर पर इंडिया टुडे ग्रुप का काम इसका एक सटीक उदाहरण है, जिससे स्वच्छ भारत अभियान को और भी ज्यादा शक्ति मिली.  

पूरी खबर पढ़ें: आजतक का हेल्थगिरी कार्यक्रम आज, PM मोदी बोले- कोरोनावीरों का सम्मान शानदार काम

9:47 AM (4 वर्ष पहले)

कई हस्तियां होंगी कार्यक्रम में शामिल

Posted by :- Mohit Grover

कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन पुरस्कार वितरित करेंगे. साथ ही इस मंच के जरिए सिनेमा जगत की कई दिग्गज हस्तियां अपने सुरीले अंदाज में कोरोना वॉरियर्स का शुक्रिया अदा करेंगी. 'इंडिया टुडे ग्रुप हेल्थगिरी अवॉर्ड्स' कार्यक्रम का आगाज शुक्रवार दोपहर 11.45 बजे से होगा. इसके बाद गायिका मैथिली ठाकुर 'वैष्णव जन' भजन गाएंगी. भजन के बाद कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत होगी.
 

Advertisement
Advertisement