scorecardresearch
 

देश का मिजाजः लव जिहाद क्या धर्म परिवर्तन की साजिश है? जानिए देश की राय

सर्वे में जब लोगों से सवाल पूछा गया कि गैर धर्म में शादी के खिलाफ कानून बने या नहीं? तो इस पर 58 फीसदी ने सहमति जताई यानी कि 58 फीसदी लोगों का मानना है गैर धर्म में शादी के खिलाफ कानून बनना चाहिए. जबकि 35 फीसदी लोगों ने कहा कि इसके खिलाफ कानून की जरूरत नहीं है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडिया टुडे ने 'देश का मिजाज' जानने के लिए किया सर्वे
  • 58 फीसदी ने माना गैर धर्म में शादी के खिलाफ बने कानून
  • 54 फीसदी ने माना कि लव जिहाद, धर्म परिवर्तन की साजिश

लव जिहाद को लेकर कई बीजेपी शासित राज्यों ने कानून बनाए हैं. इस मुद्दे पर लगातार सियासत देखने को मिली है. ऐसे में सवाल उठता है कि लव जिहाद क्या धर्म परिवर्तन की साजिश है? इसी मुद्दे पर इंडिया टुडे ने 'देश का मिजाज' यानी मूड ऑफ द नेशन (MOTN) जानने के लिए एक सर्वे किया. जिसके मुताबिक, 54 फीसदी लोगों ने माना कि लव जिहाद, धर्म परिवर्तन की साजिश है. 

Advertisement

हालांकि, इस सर्वे में 36 फीसदी लोगों ने इससे उलट राय रखी. इन 36 फीसदी लोगों ने लव जिहाद को धर्म परिवर्तन की साजिश मानने से इनकार कर दिया. सर्वे में इससे जुड़ा एक दूसरा सवाल भी पूछा गया कि, 'क्या गैर धर्म में शादी जायज है.' इसपर भी लोगों ने अपनी राय रखी. 

इस सवाल पर 54 फीसदी लोगों ने गैर धर्म में शादी को गलत बताते हुए इसे संस्कृति के खिलाफ बताया है. जबकि 41 फीसदी लोगों ने इसे सही बताते हुए गैर धर्म में शादी को अपनी-अपनी पसंद बताया है.  

सर्वे में जब लोगों से सवाल पूछा गया कि गैर धर्म में शादी के खिलाफ कानून बने या नहीं? तो इस पर 58 फीसदी ने सहमति जताई यानी कि 58 फीसदी लोगों का मानना है गैर धर्म में शादी के खिलाफ कानून बनना चाहिए. जबकि 35 फीसदी लोगों ने कहा कि इसके खिलाफ कानून की जरूरत नहीं है.

Advertisement

देखेंः आज तक Live TV

बता दें कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश की सरकारों ने लव जिहाद के खिलाफ कानून बना दिए हैं. हरियाणा, असम और कर्नाटक सरकार ने भी इस तरह के कानून पर विचार करने की बात कही है.  

Advertisement
Advertisement