scorecardresearch
 

Russia-Ukraine Conflict: यूक्रेन के कीव से दिल्ली के लिए अतिरिक्त फ्लाइट, MEA ने जारी की नई एडवाइजरी

यूक्रेन और रूस में तल्ख होते हालात के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने खीव शहर से दिल्ली के लिए अतिरिक्त फ्लाइट के परिचालन का ऐलान किया है.

Advertisement
X
यूक्रेन से दिल्ली के लिए अतिरिक्त फ्लाइट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
यूक्रेन से दिल्ली के लिए अतिरिक्त फ्लाइट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 25 और 27 फरवरी को खीव से दिल्ली के लिए अतिरिक्त फ्लाइट
  • एयर अरबिया समेत कई कंपनियों की दिल्ली के लिए फ्लाइट- MEA

यूक्रेन और रूस के बीच तनाव चरम पर है. रूस ने पूर्वी यूक्रेन के डोनेत्स्क और लुगंस्क को स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता दे दी है. रूस ने डोनेत्स्क और लुगंस्क के साथ मैत्री, सहयोग और परस्पर सहायता से संबंधित संधियों पर भी हस्ताक्षर कर दिए हैं. ऐसे में यूक्रेन में तनाव और बढ़ने के आसार हैं. इस बीच भारत सरकार ने यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के लिए बड़ा फैसला लिया है.

Advertisement

भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के लिए अतिरिक्त उड़ानों के संचालन का ऐलान किया है. विदेश मंत्रालय की ओर से इसे लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि यूक्रेन में लगातार बढ़ते तनाव और हालात की अनिश्चितता को देखते हुए अतिरिक्त फ्लाइट का प्रबंध किया गया है.

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी में बताया गया है कि खीव से दिल्ली के लिए 25 फरवरी को सुबह 7 बजे, 27 फरवरी को सुबह 7 और शाम 7.35 बजे अतिरिक्त फ्लाइट संचालित की जाएगी. 6 मार्च को भी शाम 7.35 बजे अतिरिक्त फ्लाइट खीव से दिल्ली आएगी. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी में ये भी बताया गया है कि एयर इंडिया के अलावा कई अन्य विमान कंपनियां भी खीव से दिल्ली के लिए फ्लाइट संचालित कर रही हैं.

Advertisement

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी में बताया गया है कि एयर अरबिया, फ्लाई दुबई, कतर एयरवेज आदि विमान कंपनियां यूक्रेन से दिल्ली के लिए फ्लाइट का संचालन कर रही हैं. बुकिंग के लिए इन कंपनियों के दफ्तर के साथ ही इनकी वेबसाइट्स, कॉल सेंटर्स और अधिकृत ट्रैवेल एजेंट्स के जरिये टिकट की बुकिंग की जा सकती है.

विदेश मंत्रालय की ओर से ये भी कहा गया है कि और फ्लाइट का विकल्प उपलब्ध होने पर एडवाइजरी अपडेट की जाएगी. गौरतलब है कि यूक्रेन और रूस के बीच तनाव बढ़ता देख पिछले दिनों विदेश मंत्रालय ने भारतीयों के लिए एडवाइजरी कर वहां से वापस आने की सलाह दी थी. यूक्रेन में भारतीय राजनयिकों के परिवार से भी दिल्ली लौटने के लिए कहा गया था.

 

Advertisement
Advertisement