scorecardresearch
 

उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी की वार्ता, बोले- आतंकवाद के खिलाफ हम साथ

कोरोना काल के बीच पीएम मोदी ने शुक्रवार को भारत और उज्बेकिस्तान की द्विपक्षीय वार्ता में हिस्सा लिया. पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोनों देश एक साथ आगे बढ़ रहे हैं.

Advertisement
X
द्विपक्षीय वार्ता को पीएम मोदी ने किया संबोधित
द्विपक्षीय वार्ता को पीएम मोदी ने किया संबोधित
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-उज्बेकिस्तान में द्विपक्षीय वार्ता
  • कोरोना काल के दौरान पहली समिट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. कोरोना काल में दोनों देशों के बीच हुई ये पहली वर्चुअल समिट थी. पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोनों देश साथ हैं. 

वर्चुअल वार्ता के दौरान अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वो इस साल उज्बेकिस्तान आने वाले थे, लेकिन कोरोना के कारण यात्रा नहीं हो सकी. पीएम मोदी ने कहा कि भारत और उज्बेकिस्तान दोनों ही समृद्ध सभ्यताएं हैं और लंबे वक्त से दोनों साथ हैं. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि दोनों ही देश अपने क्षेत्र की चुनौतियों और परिस्थितियों के साथ आगे बढ़ रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि उग्रवाद, कट्टरवाद और अलगाववाद को लेकर दोनों देशों की चिंताएं समान हैं, आतंकवाद के खिलाफ दोनों देश एक साथ हैं.

संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि अफगानिस्तान में शांति के लिए भी हमारा रोल अहम है और दोनों ही देश इस ओर आगे बढ़ेंगे. हमने इंडिया एशियन डायलॉग की शुरुआत की थी, जो दोनों देशों में शांति और आर्थिक संबंधों को आगे बढ़ा रहा है. 

पीएम मोदी ने भरोसा दिया कि विज्ञान, विकास, कृषि समेत अन्य क्षेत्रों में भारत लगातार उज्बेकिस्तान का समर्थन करेगा. दोनों ही देशों की सुरक्षा साझेदारी मजबूत हो रही है, जो सिर्फ दोनों देश ही नहीं बल्कि क्षेत्र के लिए अहम है. पीएम ने कहा कि कोरोना काल में दोनों देशों ने एक दूसरे को सहयोग दिया, इस दौरान दवाई और नागरिकों की मदद की गई.

उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव के साथ चर्चा के बीच पीएम मोदी ने कहा कि अब दोनों देशों के राज्य आपस में कारोबार बढ़ा रहे हैं, जो संबंधों को मजबूत करेगा. 

Advertisement

आपको बता दें कि कोरोना काल में पीएम मोदी ने किसी देश की यात्रा नहीं की है. हालांकि, इस दौरान कई देशों के साथ द्विपक्षीय वार्ता वर्चुअली तौर पर की गई है. 

 

Advertisement
Advertisement