पश्चिम बंगाल में भारत की जीत के लिए सुबह से ही यज्ञ और हवन क्रिकेट प्रेमी कर रहे हैं. आसनसोल मे क्रिकेट प्रेमियों की अनोखी दीवानगी देखने को मिली. यहां विराट कोहली की मोम की मूर्ति की क्रिकेट प्रेमियों ने पूजा अर्चना की. वहीं दूसरी ओर एक छठ घाट पर भारत की जीत के लिए छठी मइया से कामना की गई. लोगों ने कहा कि छठी मइया भारतीय क्रिकेट टीम को एतिहासिक जीत दिलाएंगी. छठ घाट पर सुबह से ही लोग पूजा अर्चना करने पहुंच रहे हैं.
85 साल की वृद्धा ने घर में किया हवन
पश्चिम बंगाल के हुगली में 85 वर्ष वृद्धा वृद्धा शांति बोस ने घर में हवन किया. इस दौरान बच्चे और नौजवानों ने भारत की जीत का जयकारा लगाया. यह आयोजन हुगली के उत्तरपारा के नरेन स्ट्रीट में किया गया. पुरुलिया में एक क्रिकेट प्रेमी साहेब बांध से चौक बाजार काली मंदिर करीब दो किलोमीटर तक दंडवत करते हुए पहुंचा, उसने मां काली से भारत से जीत के लिए प्रार्थना की.
हुगली में मंदिर परिसर में किया गया विशाल हवन
क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में भारत की जीत की कामना करते हुए हुगली में बच्चे, बूढ़े व नौजवानों और महिलाओं ने मिलकर हवन किया. हाथों में तिरंगा लेकर रोहित, विराट और शमी के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कामना की. यहां पर युवा अपने चेहरे पर तिरंगे की पेंटिंग करवा रहे हैं. हुगली के बाबूगंज सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी ने भारत की जीत की कामना करते हुए दुर्गा मंदिर में एक विशाल यज्ञ आयोजित किया.
इस बारे में इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक जयदेव अधिकारी ने बताया कि आज पूरे दिन भारत की जीत की कामना करते हुए अपना सारा समय मंदिर प्रांगण में काटेंगे. एक साथ ध्यान भोज करके भारतीय टीम की विश्व कप फाइनल क्रिकेट में जीत के लिए पूजा करेंगे. इसके साथ-साथ टीवी पर सीधा प्रसारण देखते हुए हर पल भारतीय खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना करेंगे.