scorecardresearch
 

विराट कोहली की मूर्ति को पहनाई माला, छठी मइया का पूजन कर बोले- भारत जीते विश्व कप

India Vs Australia, ICC World Cup 2023 Final: पश्चिम बंगाल के आसनसोल में विश्व कप क्रिकेट मुकाबले को लेकर लोगों में भारी उत्साह दिखा. यहां कहीं विराट के मोम की मूर्ति की पूजा की गई तो कहीं छठ घाट पर क्रिकेट प्रेमियों ने छठी मइया से भारत की जीत के लिए की प्रार्थना की.

Advertisement
X
विराट कोहली की मूर्ति को पहनाई माला.
विराट कोहली की मूर्ति को पहनाई माला.

पश्चिम बंगाल में भारत की जीत के लिए सुबह से ही यज्ञ और हवन क्रिकेट प्रेमी कर रहे हैं. आसनसोल मे क्रिकेट प्रेमियों की अनोखी दीवानगी देखने को मिली. यहां विराट कोहली की मोम की मूर्ति की क्रिकेट प्रेमियों ने पूजा अर्चना की. वहीं दूसरी ओर एक छठ घाट पर भारत की जीत के लिए छठी मइया से कामना की गई. लोगों ने कहा कि छठी मइया भारतीय क्रिकेट टीम को एतिहासिक जीत दिलाएंगी. छठ घाट पर सुबह से ही लोग पूजा अर्चना करने पहुंच रहे हैं.

Advertisement

85 साल की वृद्धा ने घर में किया हवन

पश्चिम बंगाल के हुगली में 85 वर्ष वृद्धा वृद्धा शांति बोस ने घर में हवन किया. इस दौरान बच्चे और नौजवानों ने भारत की जीत का जयकारा लगाया. यह आयोजन हुगली के उत्तरपारा के नरेन स्ट्रीट में किया गया. पुरुलिया में एक क्रिकेट प्रेमी साहेब बांध से चौक बाजार काली मंदिर करीब दो किलोमीटर तक दंडवत करते हुए पहुंचा, उसने मां काली से भारत से जीत के लिए प्रार्थना की.

हुगली में मंदिर परिसर में किया गया विशाल हवन

क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में भारत की जीत की कामना करते हुए हुगली में बच्चे, बूढ़े व नौजवानों और महिलाओं ने मिलकर हवन किया. हाथों में तिरंगा लेकर रोहित, विराट और शमी के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कामना की. यहां पर युवा अपने चेहरे पर तिरंगे की पेंटिंग करवा रहे हैं. हुगली के बाबूगंज सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी ने भारत की जीत की कामना करते हुए दुर्गा मंदिर में एक विशाल यज्ञ आयोजित किया. 

Advertisement

इस बारे में इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक जयदेव अधिकारी ने बताया कि आज पूरे दिन भारत की जीत की कामना करते हुए अपना सारा समय मंदिर प्रांगण में काटेंगे. एक साथ ध्यान भोज करके भारतीय टीम की विश्व कप फाइनल क्रिकेट में जीत के लिए पूजा करेंगे. इसके साथ-साथ टीवी पर सीधा प्रसारण देखते हुए हर पल भारतीय खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना करेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement