IND VS AUS World Cup Final, Special Trains: देश में क्रिकेट का महाकुंभ पिछले महीने शुरू हुआ था जहां पर विश्व कप जीतने के लिए 10 टीमों ने हिस्सा लिया था. पूरे विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद आला रहा है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है और कल क्रिकेट के महाकुंभ का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच. इस खास मौके के लिए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है.
मुंबई से अहमदाबाद के लिए स्पेशल ट्रेन
इस फाइनल को देखने के लिए अहमदाबाद भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई जो की अहमदाबाद से सब से अधिक नज़दीक है. यहां से अहमदाबाद जाने-आने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.
मध्य रेलवे द्वारा क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से अहमदाबाद तक एक विशेष ट्रेन चलाई जा रही है. अहमदाबाद में क्रिकेट विश्व कप फाइनल देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी यात्रियों के लिए एक विशेष क्रिकेट विश्व कप ट्रेन रहेगी. ट्रेन नंबर 01153 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस 18 नवंबर (शनिवार) को 22.30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और अगले दिन (रविवार) 06.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.
वहीं, ट्रेन नंबर 01154 अहमदाबाद - छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस अहमदाबाद से 20 नवंबर को (रविवार/सोमवार की मध्यरात्रि) 01.45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन (सोमवार) 10.35 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर होगा ट्रेन का स्टॉपेज
विश्व कप स्पेशल ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, ठाणे, वसई रोड, सूरत, वडोदरा और अहमदाबाद पर स्टॉपेज लेगी.
दिल्ली से अहमदाबाद के लिए भी ट्रेन
दिल्ली से अहमदाबाद के लिए एक ट्रेन आज यानी 18 नवंबर की शाम को दिल्ली से रवाना होगी और सुबह अहमदाबाद पहुंचेगी. बता दें, अभी अहमदाबाद जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग चल रही है तो वहीं, हवाई यात्रा का किराया 20 से 40 हजार के बीच है. ऐसे में ये स्पेशल ट्रेन क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.
जानिए स्पेशल ट्रेन का किराया
स्लीपर कोच का किराया 620 रुपये. थर्ड एसी (इकोनॉमी) का किराया 1525 रुपये तय किया गया है. थर्ड एसी का किराया 1665 रुपये है और फर्स्ट एसी का किराया 3490 रुपये तय किया गया है. बता दें, मैच के बाद रात के 2:30 बजे अहमदाबाद से ट्रेन दिल्ली के लिए वापसी करेगी.