scorecardresearch
 

'क्या INDIA तुम्हारे पिताजी का है...', नाम बदलने के विवाद पर केजरीवाल ने मोदी सरकार को घेरा

आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि क्या इंडिया तुम्हारे पिताजी का है? ये 140 करोड़ लोगों का है. इंडिया हमारे दिलों में रहता है. हिंदुस्तान हमारे दिलों में रहता है. उन्होंने कहा कि हम सबका INDIA है. भारत, इंडिया हिंदुस्तान- किसी की हिम्मत नहीं कि हमारे देश का नाम बदले.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

भारत बनाम INDIA विवाद पर शुरू हुई बहस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्हें देश का नाम बदलने की चुनौती दे डाली. केजरीवाल ने कहा कि पिछले साल तक बीजेपी सरकार INDIA नाम से कई योजनाएं चलाती थीं, लेकिन जब विपक्षी गठबंधन ने INDIA नाम रख लिया तो देश का नाम बदलने की बात कर रही है.

Advertisement

केजरीवाल ने ये सारी बातें छत्तीसगढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा, 'क्या इंडिया तुम्हारे पिताजी का है? ये 140 करोड़ लोगों का है. इंडिया हमारे दिलों में रहता है. हिंदुस्तान हमारे दिलों में रहता है.' उन्होंने कहा, 'हम सबका INDIA है. भारत, इंडिया हिंदुस्तान- किसी की हिम्मत नहीं कि हमारे देश का नाम बदले.'

उन्होंने कहा कि ये लोग एक साल से डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया कर रहे थे लेकिन जैसे ही विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम INDIA रखा तो यह कहते हैं कि इंडिया का नाम भारत रख देंगे. अगर सभी विपक्षी दल अगली बैठक में अपने गठबंधन का नाम भारत रख देंगे तो क्या तुम भारत का भी नाम बदल दोगे? खबरदार जो तुमने इंडिया का नाम बदलने की कोशिश की तो 140 करोड़ भारतवासी मिलकर बीजेपी वालों को इस देश से बाहर फेंक देंगे।.

Advertisement

बता दें कि केजरीवाल ने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा, 'मैं बीजेपी को चैलेंज देना चाहता हूं. वो देश का नाम बदलने की हिम्मत तो करे.'

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की ये टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब ऐसी अटकलें हैं कि संसद के विशेष सत्र में देश का नाम सिर्फ 'भारत' करने पर प्रस्ताव लाया जा सकता है. उन्होंने चुनावी रैली में कहा, 'देश में 28 विपक्षी दल साथ आए और एक गठबंधन बनाया, जिसका नाम उन्होंने I.N.D.I.A. रखा. बीजेपी सरकार इससे इतने गुस्से में आ गई कि उन्होंने कहा कि वो देश का नाम बदलकर भारत कर देंगे.' 

केजरीवाल ने एक बार फिर अपना सवाल दोहराते हुए कहा, 'अगर कल विपक्षी गठबंधन खुद को भारत कहता है तो क्या आप फिर से देश का नाम बदल देंगे?'

Live TV

Advertisement
Advertisement