scorecardresearch
 

किसी ने नामबंदी बताया तो किसी ने आधार-पासपोर्ट का दिखाया डर... India बनाम Bharat पर 12 विपक्षी नेता क्या बोले?

क्या 2024 या उससे पहले ही इंडिया और भारत के नाम से मशहूर हमारा देश सिर्फ भारत के नाम से जाना जाएगा? देशभर में इसे लेकर चर्चा हो रही है. ये चर्चा राष्ट्रपति भवन से आए निमंत्रण पत्र के सामने आने के बाद शुरू हुई, जिसमें प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा था. विपक्ष इसे लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहा है.

Advertisement
X
ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, अधीर रंजन, तेजस्वी यादव और स्टालिन (फाइल फोटो)
ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, अधीर रंजन, तेजस्वी यादव और स्टालिन (फाइल फोटो)

जी-20 से पहले देश में देश के नाम को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है. इस पूरे बहस की शुरुआत राष्ट्रपति भवन से आए निमंत्रण पत्र से हुई, जिसमें प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा था. ये निमंत्रण पत्र 9 सितंबर से भारत में होने जा रहे G-20 समिट के लिए  विदेशी मेहमानों और भारत के कुछ नेताओं को भेजा गया. इस निमंत्रण के सामने आने के बाद ही विपक्ष हमलावर हो गया. 'INDIA' गठबंधन के नेताओं का दावा है कि इंडिया या भारत वाली बहस के पीछे BJP का डर है. आइए जानते हैं कि किस विपक्षी नेता ने क्या कहा?

Advertisement

1- पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''आज, उन्होंने (केंद्र) INDIA का नाम बदल दिया. G20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज के निमंत्रण कार्ड में, 'भारत' का उल्लेख किया गया है. अंग्रेजी में हम 'इंडिया' और 'इंडियन कंस्टीटूशन' और हिंदी में हम 'भारत' और 'भारत का संविधान' कहते हैं. इसमें नया क्या है? लेकिन 'इंडिया' नाम से दुनिया वाकिफ है. अचानक ऐसा क्या हुआ कि उन्हें देश का नाम बदलना पड़ा?''

2- तमिलनाडु के सीएम और डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कहा, "फासीवादी बीजेपी शासन को उखाड़ फेंकने के लिए विपक्षी दलों ने एकजुट होकर गठबंधन को 'INDIA'नाम दिया. लेकिन अब बीजेपी 'इंडिया' को 'भारत' में बदलना चाहती है. बीजेपी ने भारत में बदलाव का वादा किया था. लेकिन 9 साल के बाद सिर्फ बदला नाम ही मिला हैं.''
 
3-  कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ''हिंदू नाम भी विदेशों ने दिया है. मुझे लगता है कि पीएम खुद INDIA नाम से डरते हैं. जिस दिन से इंडिया नाम का गठबंधन बना है, उसी दिन से पीएम मोदी की 'इंडिया' नाम के प्रति नफरत बढ़ गई है. अगर वे अंग्रेजों के इतने ही खिलाफ हैं तो उन्हें राष्ट्रपति भवन, जो कि वायसराय का घर था, का त्याग कर देना चाहिए.'' 

Advertisement

 

4- सीपीआई (एमएल) लिबरेशन ने कहा, ''मोदी सरकार नोटबंदी के बाद नामबंदी करने जा रही है.''

5- दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''अगर कुछ पार्टियों का गठबंधन INDIA बन जाता है तो क्या वे देश का नाम बदल देंगे? देश 140 करोड़ लोगों का है, किसी पार्टी का नहीं. मान लीजिए कि अगर इंडिया गठबंधन अपना नाम भारत रखता है तो क्या वे भारत का नाम बदलकर BJP करेंगे? यह कैसा मजाक है? बीजेपी को लग रहा है कि उनके वोटों की संख्या कम हो जाएगी इसलिए भारत का नाम बदल देना चाहिए.''

6- कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, ''हम इंडिया और भारत के लिए काम कर रहे हैं, जबकि बीजेपी इंडिया बनाम भारत के लिए काम कर रही है. 2014 से 2023 तक बीजेपी को 'इंडिया' शब्द से कोई दिक्कत नहीं थी .INDIA गठबंधन बनने के बाद इनके दिलों में एक नई नफरत पैदा हो गई है. ये इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि India गठबंधन को जनता ने स्वीकार कर लिया है. महंगाई, बेरोजगारी, अडानी के खिलाफ जांच, चीन, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और मणिपुर हिंसा जैसे अहम मुद्दों से बीजेपी लगातार ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है.''

7- बिहार के डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ''पीएम मोदी पहले कहते थे वोट फॉर इंडिया, मेक इन इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, शाइनिंग इंडिया. यहां तक कि आधार और पासपोर्ट पर INDIA का जिक्र है. यह दिखाता है कि पीएम मोदी 'INDIA' गठबंधन से डरे हुए हैं. संविधान में 'वी द पीपल ऑफ इंडिया' का उल्लेख है. इंडिया गठबंधन का नारा है 'जुड़ेगा इंडिया, जीतेगा भारत'. अगर उन्हें 'इंडिया' से दिक्कत है तो उन्हें 'भारत' से भी दिक्कत होनी चाहिए. ये (बीजेपी) लोग डरे हुए हैं. इंडिया और भारत एक ही हैं. इंडिया भारत है और भारत इंडिया है. वे घबराहट की वजह से ऐसे फैसले ले रहे हैं.'' 
 
8-  डीएमके सांसद तिरुचि शिवा ने कहा, ''वे INDIA नाम से डरते हैं. इंडिया न केवल देश का नाम है, बल्कि दुनियाभर में लोग इसे अच्छे से जानते हैं. कोई भी इसका नाम नहीं बदल सकता. विपक्षी दलों के एकजुट होने और गठबंधन का नाम इंडिया रखने से बीजेपी डर गई है.''

Advertisement

9-  कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, ''अगर आप हमारा संविधान पढ़ेंगे तो उसमें लिखा है 'इंडिया दैट इज भारत'. 'भारत' शब्द कई संदर्भों, संस्कृति में प्रचलित है. यह भाषा का मामला है. मुझे नहीं लगता कि नामों से बहुत फर्क पड़ता है. बीजेपी को विकास, महंगाई, रोजगार, भ्रष्टाचार पर ध्यान देना चाहिए.''

10- कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा, ''वे (बीजेपी) इंडिया गठबंधन से डरे हुए हैं. हमारा संविधान कहता है इंडिया, दैट इज भारत...'' 

11- आप नेता राघव चड्ढा ने कहा, हमारी राष्ट्रीय पहचान बीजेपी की निजी संपत्ति नहीं है. 
 
12- कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, ''पीएम मोदी को अब इंडिया नाम से दिक्कत हो रही है और वह इसका नाम बदलकर 'भारत' कर रहे हैं. पूरी दुनिया उन पर हंस रही है. हमें कोई दिक्कत नहीं है कि आप हमसे, हमारे नेताओं, हमारी विचारधारा से नफरत करते हैं लेकिन भारत, भारतीयों से नफरत न करें.''

Live TV

  • क्या देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत किया जाना चाहिए?

Advertisement
Advertisement