यूपी की राजधानी लखनऊ में क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. आईसीसी चैंपियनशिप (Champions Trophy 2025) के फाइनल मुकाबले में आज भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने हैं, जिसे लेकर पूरे देश में खासा रोमांच है. खासतौर पर राजधानी लखनऊ में भारतीय टीम की जीत के लिए दुआओं और प्रार्थनाओं का सिलसिला जारी है.
मंदिरों में विशेष हवन और पूजा-अर्चना की जा रही है, जहां क्रिकेट प्रेमी हाथों में भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीरें लेकर जीत की कामना कर रहे हैं. वहीं, मस्जिदों में भी टीम इंडिया की कामयाबी के लिए विशेष दुआ मांगी जा रही है.
लखनऊ के अलावा देशभर में क्रिकेट फैंस इस ऐतिहासिक मुकाबले को लेकर खासे उत्साहित हैं. लोग बड़ी LED स्क्रीन और टीवी सेटअप के जरिए मैच देखने की तैयारियों में जुटे हैं. सोशल मीडिया पर भी फाइनल मुकाबले को लेकर उत्साह नजर आ रहा है.
यहां देखें Video
कानपुर में व्यापार मंडल ने भारत की जीत के लिए हवन पूजन किया. व्यापारियों को कहना है कि टीम इंडिया ने जिस तरह से अभी तक प्रदर्शन किया है, कोई मैच हारी नहीं है. भगवान की कृपा होगी तो जीत एकदम पक्की हो जाएगी. इसलिए हमने यज्ञ किया है. हवन करके भगवान से प्रार्थना की है कि भारत को फाइनल जिता दें.
औरैया में भारत की जीत को लेकर मंत्रोच्चार के साथ किया रुद्राभिषेक
भारत की जीत को लेकर युवाओं में उत्साह है. औरैया जिले के बिधूना नगर में भगवान शंकर के मंदिर में युवाओं ने रुद्राभिषेक किया. मंदिर के पुजारी ने मंत्रोचार के साथ विधि विधान से पूजा की.
भोपाल में लोगों ने भारत की जीत के लिए की गई दुआ
मध्य प्रदेश के भोपाल में लोगों ने भारत की जीत के लिए दुआ की. क्रिकेट टीम के लिए रोजा रखा. यहां मस्जिद के बाहर तिरंगा लेकर रोजेदार इकट्ठा हुए. रोजेदारों का कहना है कि जिस दिन हिंदुस्तान ने पाकिस्तान को हराया था, उसी दिन हम जीत गए थे. लोग मोहम्मद शमी को सपोर्ट कर रहे हैं.
पटना में भी लोगों में दिखा उत्साह
बिहार के पटना में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच उत्साह देखने को मिला. क्रिकेट प्रेमियों ने भारत की जीत के लिए प्रार्थना की. यहां युवाओं ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तस्वीर को काला टीका लगाया. इसी के साथ बुरी नजर से बचाने के लिए नींबू और मिर्च भी टांगी.
हरिद्वार में भी भारत की जीत के लिए की गई कामना
आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैम्पियन ट्रॉफी 2025 का फाइनल है, जिसमें भारत की जीत के लिए क्रिकेट प्रेमी प्रार्थना कर रहे हैं. धर्मनगरी हरिद्वार में भी संतों ने गरीबदासी आश्रम में भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कर भारत की जीत की कामना की. वहीं देहरादून में माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव में भारत की जीत के लिए विशेष पूजा अर्चना की गई.