scorecardresearch
 

Weather Updates: दिल्ली में सर्दी का सितम, जानिए क्रिसमस से न्यू ईयर तक कैसा रहेगा मौसम का हाल

दिल्ली में सर्दी के साथ कोहरे का कोहराम भी जारी है. सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है. दरअसल दिल्ली में तापमान लगातार गिर रहा है. शुक्रवार की सुबह का तापमान 3.7 डिग्री दर्ज किया गया.

Advertisement
X
Weather Forecast On New Year Updates
Weather Forecast On New Year Updates

देश की राजधानी दिल्ली कड़ाके की ठंड की चपेट में है. घना कोहरा इसके असर को और बढ़ा रहा है. सितम ये है कि नए साल पर भी इससे निजात मिलती नहीं दिख रही. पहली जनवरी को भी न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री के बीच रहने का पूर्वानुमान है.

Advertisement

दिल्ली में सर्दी के साथ कोहरे का कोहराम भी जारी है. सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है. दरअसल दिल्ली में तापमान लगातार गिर रहा है. शुक्रवार की सुबह का तापमान 3.7 डिग्री दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में, न्यूनतम तापमान लगातार दूसरे दिन पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. मौसम विभाग के मुताबिक 27 दिसंबर तक तापमान के ऐसे ही रहने की उम्मीद है. वहीं, नए साल पर यानी 31 दिसंबर और एक जनवरी 2021 को तापमान 2 से 3 डिग्री रहेगा, यानी कड़ाके की ठंड 2021 का स्वागत करेगी.

इस समय फॉग और स्मॉग ने राजधानी को अपनी गिरफ्त में ले रखा है. जिन इलाकों में यातायात ज्यादा रहता है, वहां गाड़ियों से निकलता धुआं हवा में घुलकर सांसों का इम्तिहान ले रहा है. मगर ऐसा नहीं कि सर्दी ने दिल्ली की ये दुर्दशा की हो, पूरे उत्तर भारत में शीतलहर जारी है. 

Advertisement
दिल्ली में हफ्ते भर रहने वाले मौसम का अनुमान

उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में गुरुवार को कड़ाके की ठंड रही, जबकि पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहा. कश्मीर में ठंड की स्थिति में मामूली सुधार हुआ क्योंकि पूरी घाटी में न्यूनतम तापमान थोड़ा बढ़ गया है, हालांकि मौसम विभाग ने शनिवार से दो दिनों तक हल्की बर्फबारी की संभावना जताई है. 

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में शीतलहर चलने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. प्रदेश के मैदानी इलाकों में सर्दी सारे रिकॉर्ड तोड़ने को आतुर है. प्रयागराज में ठंड का कहर जारी है. शहर प्रशासन जगह-जगह अलाव की व्यवस्था कर रहा है ताकि शीतलहर से किसी की जान पर संकट ना आए. दिल्ली से ज्यादा ठंड प्रयागराज में होने की एक वजह संगम भी है. ये शहर दो तरफ से नदियों से घिरा है और मैदानी इलाकों से चलने वाली शीतलहर के कहर को नदियों का ठंडा पानी बढ़ा देता है.

विभाग के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में रात के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने वाला है. मौसम विभाग ने राज्य में आम तौर पर मौसम शुष्क रहने और घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है.

Advertisement

उत्तरकाशी में बर्फ का तांडव जारी है. उत्तरकाशी में बर्फ अभी पिघली नहीं है तो चमोली में रह-रह कर हो रही ताजा बर्फबारी जनजीवन पर भारी पड़ रही है. हालांकि, यहां पहुंचे सैलानियों की चांदी जरूर हुई है. दिसंबर के दूसरे हफ्ते में यहां दो-दो फुट बर्फ जमी हुई थी.

हकीकत ये है कि नल ही नहीं, जल के तमाम स्रोत जमे पड़े हैं. यहां के लोगों के दिन तो फिर भी कट जाते हैं, क्योंकि देर से ही सही धूप आती है, लेकिन दिन ढलते ही अलाव के सिवाय कोई दूसरा विकल्प नहीं बचता. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक जनवरी के पहले हफ्ते में यहां बर्फबारी तेज होगी, इसी के साथ दिक्कतें भी दोगुनी हो जाएंगी.

हिमाचल प्रदेश के केलांग, कल्पा और मंडी में तापमान शून्य से नीचे चला गया है. मौसम केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि आदिवासी जिला लाहौल-स्पीति का प्रशासनिक केंद्र केलांग राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 8.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि किन्नौर जिले के कल्पा में शून्य से 2.2 कम और मंडी में 1 डिग्री सेल्सियस कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. 

मनाली, डलहौजी और कुफरी में न्यूनतम तापमान क्रमश: शून्य, 4.3 और 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि शिमला में न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र ने 27 और 28 दिसंबर को राज्य के अलग-अलग स्थानों पर बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement