scorecardresearch
 

‘डबल डेकर बस नहीं, अब होंगे डबल डेकर फ्लाईओवर’, लोकसभा में बोले गडकरी

एक समय था जब दिल्ली में डबल डेकर बस चला करती थी, फिर जमाना आया डबल डेकर ट्रेन का जो अभी दिल्ली से जयपुर के बीच चलती है. लेकिन जल्द ही देश में ऐसा दौर आने वाला है कि जब डबल डेकर फ्लाईओवर भी होंगे. जानिए क्या बोला सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस बारे में...

Advertisement
X
नितिन गडकरी (फाइल फोटो)
नितिन गडकरी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ‘नागपुर में  फ्लाईओवर के ऊपर मेट्रो’
  • ‘दिल्ली-मुंबई के बीच इलेक्ट्रिक हाइवे’
  • ‘किसान आंदोलन, फिर भी बढ़ा टोल कलेक्शन’

एक समय था जब दिल्ली में डबल डेकर बस चला करती थी, फिर जमाना आया डबल डेकर ट्रेन का जो अभी दिल्ली से जयपुर के बीच चलती है. लेकिन जल्द ही देश में ऐसा दौर आने वाला है कि जब डबल डेकर फ्लाईओवर भी होंगे. जानिए क्या बोला सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस बारे में...

Advertisement

‘चेन्नई-पुणे को मिलेगी सौगात’
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि हमने चेन्नई और पुणे के लिए डबल डेकर फ्लाईओवर का डिजाइन बनाने को बोला है. इसमें नीचे छह या आठ लेन की सड़क होगी, उसके ऊपर एक फ्लाईओवर होगा, फ्लाईओवर के ऊपर एक और फ्लाईओवर और उसके ऊपर एक मास रैपिड ट्रांजिट प्रणाली होगी. 

‘नागपुर में  फ्लाईओवर के ऊपर मेट्रो’
नितिन गडकरी ने कहा कि नागपुर में नीचे रोड का डिजाइन है. इसमें रोड के ऊपर फ्लाईओवर और उसके ऊपर मेट्रो का डिजाइन बनाया है. तो देश में अब बस या बिल्डिंग ही डबल डेकर नहीं होगी, फ्लाईओवर भी होगा.

‘दिल्ली-मुंबई के बीच इलेक्ट्रिक हाइवे’
नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार दिल्ली-मुंबई के बीच बनने जा रहे 1,300 किलोमीटर के नए हाइवे को इलेक्ट्रिक हाइवे के तौर पर विकसित करने जा रही है. इस पर बस 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. इसके लिए जर्मनी की एक कंपनी ने प्रेजेंटेशन दिया है. सरकार इस दिशा में काम कर रही है.

Advertisement

‘पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर चल रहा काम’
लोकसभा में मनीष तिवारी के पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जुड़े सवाल पर नितिन गडकरी ने कहा कि देश की पॉपुलेशन और वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ना एक समस्या है. इसके लिए सरकार पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर काम कर रही है. हमने प्राथमिकताएं तय की हैं जिसमें सबसे पहली वाटरवे, दूसरी रेलवे, तीसरी रोड और चौथी एविएशन है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमें रोपवे, इलेक्ट्रिक वे, मेट्रो, मोनो रेल जैसे कई और काम सौंपे हैं जिससे पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ाने पर काम चल रहा है. नागपुर में हम ब्रॉडगेज रेलवे के मौजूदा ट्रैक पर ही मेट्रो दौड़ाने की तैयारी कर रहे हैं.

‘किसान आंदोलन के बावजूद बढ़ा टोल कलेक्शन’
निलिन गडकरी ने लोकसभा में कहा कि किसान आंदोलन की वजह से हमारे कई हाइवे ऑपरेट नहीं हो रहे हैं. इसके अलावा कोरोना के वजह से भी हमें लगा था कि हमारा टोल कलेक्शन गिरेगा. लेकिन हमने तेजी से फास्टैग को लागू किया और अभी 93% टोल कलेक्शन फास्टैग से हो रहा है. इसके चलते हमारा टोल कलेक्शन बढ़ा है. यह 34,000 करोड़ रुपये तक हुआ है.

पुराने वाहनों पर हरित कर
नितिन गडकरी ने कहा कि पुराने वाहन अधिक प्रदूषण फैलाते हैं. इसलिए हमने हरित कर का प्रावधान किया है. अब तकनीक बदल गई है इसलिए लोगों को अपने पुराने वाहन हटाकर नए वाहन लेने चाहिए. हमने वाहन स्क्रैप नीति में कई तरह की छूट भी दी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement