scorecardresearch
 

भारत 2036 में ओलंपिक की मेजबानी के लिए हर संभव कोशिश करेगा: PM मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह 1.4 अरब भारतीयों का सपना है, क्योंकि देश आने वाले वर्षों में खेल महाशक्तियों में से एक के रूप में उभरेगा. भारत ने कभी भी ओलंपिक खेलों की मेजबानी नहीं की है और हमने आखिरी बार 2010 में राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की थी.

Advertisement
X
PM मोदी-फाइल फोटो
PM मोदी-फाइल फोटो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने के भारत के इरादों का संकेत देते हुए कहा कि देश 2036 में खेलों को देश में लाने की हर संभव कोशिश करेगा. मोदी की टिप्पणी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) सत्र के उद्घाटन समारोह में आई.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा, 'भारत 2036 में भारत में ओलंपिक आयोजित करने के अपने प्रयासों में कोई कसर नहीं छोड़ेगा. यह 140 करोड़ (1.4 अरब) भारतीयों का सदियों पुराना सपना है.'

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह 1.4 अरब भारतीयों का सपना है, क्योंकि देश आने वाले वर्षों में खेल महाशक्तियों में से एक के रूप में उभरेगा. भारत ने कभी भी ओलंपिक खेलों की मेजबानी नहीं की है और हमने आखिरी बार 2010 में राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की थी. उन्होंने कहा, हम आपके सहयोग और समर्थन से इस सपने को साकार करना चाहते हैं. मुझे विश्वास है कि भारत को आईओसी का समर्थन मिलेगा.

पिछले महीने, पोलिश राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा ने कहा था कि उनका देश 2036 ओलंपिक के आयोजन को लेकर आशान्वित है, जबकि इंडोनेशिया और मैक्सिको से भी खेल के सबसे बड़े आयोजन की मेजबानी के लिए बोली लगाने की उम्मीद है. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत 2029 में युवा ओलंपिक की मेजबानी करेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement