scorecardresearch
 

Air Force Day: वायुसेना प्रमुख बोले- बॉर्डर के साथ साइबर स्पेस में मिल रही चुनौती, हम तैयार

वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने एयरफोर्स डे के मौके पर संबोधन दिया. वायुसेना प्रमुख ने कहा कि हम देश को भरोसा दिलाते हैं कि हर परिस्थिति में हम देश की रक्षा के लिए तैयार हैं.

Advertisement
X
वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया
वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वायुसेना दिवस पर RKS भदौरिया का संबोधन
  • हर परिस्थिति के लिए तैयार है वायुसेना

वायुसेना आज अपना 88वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर कार्यक्रम हुआ. यहां वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने एयरफोर्स डे के मौके पर संबोधन दिया. वायुसेना प्रमुख ने कहा कि वायुसेना के सभी साथियों का वो सेवा के लिए धन्यवाद करते हैं. आज जिन जवानों को अवॉर्ड मिला है, उन्हें भी बधाई. आज वायुसेना बदलाव से गुजर रही है, हम ऐसे वक्त में हैं जो आगे का भविष्य तय करेगी. 

वायुसेना प्रमुख ने कहा कि हम अपने रिटायर्ड जवानों का शुक्रिया करते हैं, जिन्होंने इतनी ताकतवर वायुसेना को खड़ा किया. ये साल काफी वजहों से अलग रहा है, देश ने इस साल कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी है. इसके साथ ही वायुसेना ने भी इस संकट के वक्त में एक्शन लिया, लॉकडाउन के वक्त आम लोगों की मदद की और जरूरी सामान लोगों तक पहुंचाया. 

Advertisement


वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया बोले कि हमारे क्षेत्र में खतरा बढ़ता जा रहा है, पड़ोसी देश के जरिए आतंकियों के खतरे को बढ़ाया जा रहा है तो वही साइबर स्पेस के चलते भी हमें नई चुनौतियां देखने को मिल रही हैं. वायुसेना हर मोर्चे पर अपने आप को तैयार कर रही है, साथ ही बॉर्डर पर पैनी निगाहें बनाई हुई है. 

वायुसेना प्रमुख ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों ने हमें और ताकतवर तैयारी करने के लिए सजग किया है. वायुसेना लगातार अपने बेड़े में नए विमानों को शामिल कर रही है, अपाचे और राफेल इसका ही उदाहरण हैं. कई पुराने एयरक्राफ्ट का अपग्रेडेशन भी किया जा रहा है. 

आत्मनिर्भर भारत को लेकर वायुसेना प्रमुख बोले कि आज वायुसेना में कई देसी मिसाइल और लड़ाकू विमान भी शामिल हैं जो वायुसेना को आत्मनिर्भर बनाते हैं. आने वाले वक्त में वायुसेना को कई और देसी और विदेशी विमान मिलेंगे. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement