scorecardresearch
 

भारतीय वायु सेना की बढ़ेगी ताकत, आ रहे हैं 10 और राफेल

तीन विमान 30-31 मार्च तक आ जाएंगे जबकि शेष सात राफेल लड़ाकू विमान 7 से 8 अप्रैल तक भारत आ जाएंगे. इसके साथ ही भारतीय वायु सेना के बेड़े में राफेल विमानों की संख्या 21 हो जाएगी.

Advertisement
X
राफेल विमान (फाइल फोटोः पीटीआई)
राफेल विमान (फाइल फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वायु सेना के पास राफेल की तादाद हो जाएगी 21
  • हाशीमारा में दूसरे स्क्वॉड्रन के गठन की प्रक्रिया शुरू

भारतीय वायु सेना की ताकत अगले कुछ दिन में और बढ़ेगी. अगले 30 दिन में भारतीय वायु सेना को 10 और राफेल लड़ाकू विमान मिल जाएंगे. तीन विमान 30-31 मार्च तक आ जाएंगे जबकि शेष सात राफेल लड़ाकू विमान 7 से 8 अप्रैल तक भारत आ जाएंगे. इसके साथ ही भारतीय वायु सेना के बेड़े में राफेल विमानों की संख्या 21 हो जाएगी. फिलहाल, भारतीय वायु सेना के बेड़े में 11 राफेल शामिल हैं.

Advertisement

शीर्ष सरकारी सूत्रों ने आजतक को बताया कि इनमें से कुछ राफेल विमान लेकर नया स्क्वॉड्रन बनाया जाएगा और इन्हें प.बंगाल के हाशीमारा के लिए रवाना किया जाएगा. सूत्रों ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए कुछ दिन के अंदर ही राफेल विमान ऑपरेशनलाइज किए जाएंगे. 10 और राफेल के भारतीय वायु सेना में शामिल हो जाने के बाद इस लड़ाकू विमान की संख्या 21 पहुंच जाएगी.

भारतीय वायु सेना के पास मौजूद 11 राफेल विमान अंबाला में 17 स्क्वॉड्रन के साथ उड़ान भर रहे हैं. इन विमानों को चीन के साथ तनातनी के दौरान पूर्वी लद्दाख और अन्य मोर्चों पर भी गश्त के लिए तैनात किया गया था. सूत्रों के मुताबिक फ्रांस से आने पर राफेल विमान को पहले अंबाला में ही तैनात किया जाएगा. बाद में कुछ राफेल हाशीमारा भेजे जाएंगे जहां दूसरे स्क्वॉड्रन के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

Advertisement

गौरतलब है कि भारत अब स्वदेशी रूप से विकसित स्टेल्थ फाइटर्स एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट के साथ-साथ 114 मल्टीरोल लड़ाकू विमानों के ऑर्डर देने जा रहा है. इनके सात स्क्वॉड्रन अगले 15-20 साल में वायु सेना में शामिल हो जाएंगे. 

 

Advertisement
Advertisement