scorecardresearch
 

भारत और नेपाल के सेना प्रमुखों के बीच द्विपक्षीय वार्ता, तीन दिवसीय दौर पर हैं जनरल नरवणे

सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे तीन दिन के दौरे पर नेपाल में हैं. अपने दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को उन्होंने नेपाली सेना के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ से मुलाकात की. दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों की ये मुलाकात नेपाली सेना के मुख्यालय में हुई. 

Advertisement
X
जनरल नरवणे को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
जनरल नरवणे को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तीन दिन के नेपाल दौरे पर सेना प्रमुख जनरल नरवणे
  • नेपाली सेना के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ से मुलाकात की
  • दोनों अधिकारियों ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की

सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे तीन दिन के दौरे पर नेपाल में हैं. अपने दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को उन्होंने नेपाली सेना के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ से मुलाकात की. दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों की ये मुलाकात नेपाल सेना के मुख्यालय में हुई. 

Advertisement

बता दें कि जनरल एमएम नरवणे बुधवार को नेपाल पहुंचे. नेपाली सेना के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल पूर्ण चंद्र थापा के निमंत्रण पर जनरल नरवणे नेपाल पहुंचे हैं. इससे पहले जनरल एमएम नरवणे का एयरपोर्ट पर लेफ्टिनेंट जनरल प्रभु राम शर्मा, सीजीएस नेपाली सेना और भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने स्वागत किया. 

देखें: आजतक LIVE TV

आज सुबह एक सम्मान समारोह में जनरल नरवणे ने काठमांडू के टुंडीखेल में आर्मी पैवेलियन में बीर स्मारक (शहीद स्मारक) पर पुष्पांजलि अर्पित की और श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने नेपाल सेना के मुख्यालय का दौरा किया, जहां उन्हें  गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

इसके बाद जनरल नरवणे और जनरल पूर्ण चंद्र थापा की बैठक हुई. दोनों अधिकारियों ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की. नेपाली सेना के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जनरल नरवणे को विस्तृत जानकारी दी गई. जनरल नरवणे गुरुवार रात को नेपाल सेना मुख्यालय में नेपाल सेना प्रमुख द्वारा आयोजित रात्रिभोज में भाग लेंगे.

Advertisement

नेपाल के पीएम से करेंगे मुलाकात

जनरल नरवणे शुक्रवार सुबह काठमांडू के बाहरी इलाके शिवपुरी में आर्मी कमांड और स्टाफ कॉलेज में छात्रों और अधिकारियों को संबोधित करेंगे. शुक्रवार दोपहर में जनरल नरवणे अपनी यात्रा को पूरा करने से पहले प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री केपी शर्मा ओली से बालूवाटार में प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास पर मुलाकात करेंगे.


 

Advertisement
Advertisement