भारतीय सेना (India Army) की श्रीनगर स्थित चिनार कोर (Chinar Corps) के फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट 28 जनवरी से ब्लॉक हैं. सेना ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से संपर्क किया है, लेकिन अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. पेज ब्लॉक होने तक Chinar Corps के फेसबुक पर 24 हजार 399 और इंस्टा पर 43 हजार 410 फॉलोअर्स थे.
अधिकारियों ने बताया कि 28 जनवरी को दोपहर करीब 2.20 बजे चिनार कोर के फेसबुक हैंडल और उसके बाद शाम करीब 5.15 बजे इंस्टाग्राम पेज को ब्लॉक कर दिया गया. यह सामूहिक रिपोर्टिंग का मामला लगता है. उन्होंने कहा कि ट्विटर हैंडल सुरक्षित है क्योंकि यह ब्लू टिक से वैरिफाइड है.
कश्मीर घाटी में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण चिनार कोर ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपने पेज सीमा पार से फैलाए जा रहे झूठ और दुष्प्रचार को नकारने के लिए बनाए थे. इसके साथ ही इन सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए आवाम को कश्मीर घाटी की वास्तविक स्थिति से भी अवगत कराया जाता था.
अधिकारियों ने कहा, 26 जनवरी को घाटी में गणतंत्र दिवस समारोह को दिखाने के लिए सोशल मीडिया हैंडल का काफी इस्तेमाल किया गया था. समारोहों की तस्वीरें और वीडियो सभी प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किए थे. इसी के बाद दोनों हैंडल का ब्लॉक होने में पाकिस्तानी कनेक्शन नजर आ रहा है. माना जा रहा है कि पड़ोसी देश के सोशल मीडिया हैंडल्स से भारतीय सेना के इन पेजों को रिपोर्ट किया गया है.
बता दें कि साल 2019 में भी सेना की इस 15वीं कोर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @ChinarcorpsIA को ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया था. जब सेना के अफसरों ने एतराज जताया तो ट्विटर ने फिर हैंडल को न केवल बहाल किया, बल्कि ब्लू टिक देकर वेरीफाइड भी कर दिया था.