भारतीय सेना ने उन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है, जिनमें कहा गया था कि उसके रिमोटली पायलटेड एयरक्राफ्ट (RPA) को चीन ने हैक कर लिया. सेना ने इस तरह की भ्रामक खबरों से बचने की अपील की है और कहा है कि उनकी सभी संपत्तियां पूरी तरह सुरक्षित हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था पोस्ट
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई थी, जिसमें दावा किया गया था कि भारतीय सेना का एक RPA कंट्रोल खोकर चीन की सीमा में चला गया और वहां उसे चीन ने हैक कर लिया. इस पोस्ट के आधार पर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में भी इस घटना का जिक्र किया गया था.
हालांकि, सेना के सूत्रों ने स्पष्ट किया कि यह खबर पूरी तरह 'निराधार और गलत' है. सेना ने कहा कि ऐसी कोई भी घटना नहीं हुई है और इस तरह की अफवाहों से जनता में बेवजह डर और गलतफहमी फैल सकती है.
सेना ने मीडिया और सोशल मीडिया यूजर्स से अपील की कि वे बिना पुष्टि किए किसी भी खबर को न फैलाएं. सेना की ओर से कहा गया कि वे अपने सभी उपकरणों और संचालन की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.
सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें
इससे पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर भारत-चीन सीमा से जुड़ी भ्रामक खबरें वायरल होती रही हैं, जिन्हें बाद में सरकार और सेना द्वारा खंडित किया गया. सेना का कहना है कि बिना पुष्टि की गई खबरें न केवल भ्रम पैदा करती हैं बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े संवेदनशील मामलों में गलतफहमी भी पैदा कर सकती हैं.