पाकिस्तान की तरफ से होने वाली घुसपैठ की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा घटना अमृतसर की तहसील अजनाला की बीओपी कोट रायज़ादा की है. यहां एक पाकिस्तानी नागरिक भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था. इस पाकिस्तानी को सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने मौके पर ही ढेर कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद BSF के आला अधिकारी भी पहुंच गए.
देखें: आजतक LIVE TV
सूत्रों के मुताबिक भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी नागरिक को रुकने की चेतावनी भी दी थी. बार-बार भारतीय सैनिक उस घुसपैठिये से मना करते रहे लेकिन वह माना ही नहीं. चेतावनी के बाद भी जब घुसपैठिया नहीं माना तो भारतीय सेना ने उसे तुरंत ढेर कर दिया. हालांकि घुसपैठिये के पास से कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.
पाकिस्तान से होने वाली घुसपैठ की घटनाएं हर हफ्ते हो रही हैं. सेना भी इसे लेकर बराबर सतर्क है. बीती 8 जनवरी के दिन अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर BSF ने 6 पाकिस्तानी युवकों को पकड़ लिया था. लेकिन भारतीय सेना ने उन्हें पाकिस्तानी रेंजर्स को तब वापस लौटा दिया जब भारतीय सेना इस बात को लेकर निश्चित हो गई कि वे गलती से भारतीय सीमा में प्रवेश कर गए थे. BSF को इन युवकों के पास न तो हथियार मिले और न ही कोई संदिग्ध वस्तु. सेना ने एक गहन पूछताछ के बाद सभी 6 युवकों को रिहा कर दिया था, सभी रिहा किए गए युवकों की उम्र 20 से 21 साल के बीच थी.