scorecardresearch
 

भारतीय तटरक्षक बल ने समुंद्र में फंसे 511 तीर्थयात्रियों को बचाया, गंगा सागर मेले से लौट रहे थे

भारतीय तटरक्षक बल ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में काकद्वीप के पास दो अलग-अलग घाटों में समुद्र में फंसे लगभग 511 लोगों को बचा लिया.   8 से 16 जनवरी तक आयोजित होने वाले वार्षिक गंगा सागर मेले के दौरान किसी भी हादसे से निपटने के लिए भारतीय तटरक्षक बल ने पूरी तैयारी कर रखी थी. विभिन्न स्थानों पर गार्ड तैनात थे.

Advertisement
X
राहत और बचाव कार्य में जुटे गॉर्ड
राहत और बचाव कार्य में जुटे गॉर्ड

भारतीय तटरक्षक बल ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में काकद्वीप के पास दो अलग-अलग घाटों में समुद्र में फंसे लगभग 511 लोगों को बचा लिया. सोमवार को लगभग 9:15 बजे, जिला मजिस्ट्रेट दक्षिण 24 परगना से तटरक्षक जिला मुख्यालय संख्या 8 (हल्दिया) में एक मैसेज मिला, जिसमें काकद्वीप के पास समुद्र में दो फेरी वाले जहाजों के फंसे होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर तटरक्षक बल की ऑपरेशन टीम हरकत में आई और हल्दिया और फ्रेजरगंज से दो एसीवी (होवरक्राफ्ट) को तुरंत रवाना किया.

Advertisement

एमवी लछमती और एमवी अग्रमती नाम के नौका जहाज गंगा सागर मेले से लगभग 600 तीर्थयात्रियों को काकद्वीप ले जा रहा था. जहाज 9:45 बजे घटना स्थल पर पहुंचा बचाव कार्य में जुट गया.  8 से 16 जनवरी तक आयोजित होने वाले वार्षिक गंगा सागर मेले के दौरान किसी भी हादसे से निपटने के लिए भारतीय तटरक्षक बल ने पूरी तैयारी कर रखी थी. विभिन्न स्थानों पर गार्ड तैनात थे. दो होवरक्राफ्ट ने चौबीसों घंटे सुरक्षा देने के लिए पानी में व्यापक गश्त की. इसके अलावा, तटरक्षक विमानों और जहाजों द्वारा समुंद्र की निगरानी भी की गई.

गंगा सागर मेला के शुरू होने के बाद से समुद्र/नदी संगम में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जेमिनी बोट के साथ गोताखोरों की एक टीम को भी मेला स्थल पर तैनात किया गया था. इसके अतिरिक्त तटरक्षक स्टेशन फ्रेज़रगंज के एक अधिकारी की अध्यक्षता में एक भारतीय तटरक्षक दल को राज्य प्रशासन के साथ समन्वय और समुद्र के सामने सुरक्षा और सुरक्षा पहलुओं की निगरानी के लिए सागर द्वीप पर तैनात किया गया था.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement