scorecardresearch
 

अंडमान के समंदर में कोस्ट गार्ड ने बरामद की 5500 किलो ड्रग्स, 25 हजार करोड़ से ज्यादा है कीमत

रक्षा अधिकारियों ने कहा कि यह भारतीय तटरक्षक बल द्वारा नशीलें पदार्थों की खेप पकड़ने में सबसे बड़ी कार्रवाई होगी. यह खेप कहां से आ रही थी और किसे कहां सप्लाई होना था, इसकी जांच की जा रही है.

Advertisement
X
अंडमान में पकड़ी गई अब तक की सबसे बड़ी ड्रग खेप
अंडमान में पकड़ी गई अब तक की सबसे बड़ी ड्रग खेप

भारतीय तटरक्षक बल ने अंडमान जलक्षेत्र में एक मछली पकड़ने वाली नाव से लगभग 5500 किलो (करीब 5 टन) नशीले पदार्थों की एक बड़ी खेप पकड़ी है. इसकी कीमत 25000 करोड़ रुपये है. कोस्टगार्ड के डोर्नियर एयरक्राफ्ट के रूटीन पेट्रोलिंग के दौरान पायलट को यह बोट दिखाई दी थी.

Advertisement

रक्षा अधिकारियों ने कहा कि यह अब तक की सबसे बड़ी खेप थी, जो कोस्टगार्ड ने पकड़ी है. यह खेप कहां से आ रही थी और किसे कहां सप्लाई होना था, इसकी जांच की जा रही है.

इस महीने की शुरुआत में, मादक पदार्थ विरोधी एजेंसियों ने गुजरात तट से दूर भारतीय जल में लगभग 700 किलोग्राम मेथमफेटामाइन जब्त की थी और आठ ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार किया था.  इसके अलावा इंडियन कोस्ट गॉर्ड और गुजरात ATS ने 15 नवंबर को गुजरात के पोरबंदर तट से 500 किलो ड्रग्स जब्त की थी.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक बयान में कहा कि "सागर मंथन-4" नामक यह अभियान खुफिया सूचनाओं पर आधारित था. नौसेना ने समुद्री गश्ती संपत्तियों का उपयोग करके जहाज की पहचान की और उसे रोका. यह अभियान एनसीबी, नौसेना और गुजरात पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया था.

Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मादक पदार्थ जब्ती को सरकार की प्रतिबद्धता और उसकी एजेंसियों के बीच समन्वय का एक उदाहरण बताया.

Live TV

Advertisement
Advertisement