scorecardresearch
 

22 हजार किलोमीटर दूरी, 30 देशों की यात्रा... पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा से मिलने साइकिल से पहुंचा फैन

पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा पर भरोसा जताया जा रहा है कि वह इस बार भी अपने स्वर्णिम लक्ष्य पर निशाना लगाएंगे. 2021 ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की बड़ी फैन फॉलोइंग हैं. इसी बीच उनके एक बड़े फैन पेरिस भी पहुंच गए हैं. इनका नाम है फायिस असरफ अली.

Advertisement
X
साइकिलिस्ट फायिस असरफ अली
साइकिलिस्ट फायिस असरफ अली

फ्रांस की राजधानी पेरिस इस बार ओलंपिक 2024 के खेल आयोजन की मेजबानी कर रही है. अब तक के हुए खेल इवेंट में भारत को दो कांस्य पदक मिले हैं, जो शूटिंग चैंपियनशिप में मनु भाकर ने जीते हैं. इसके अलावा अन्य खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी नजर है और उम्मीद है कि वह भी पदक लेकर आएंगे.

Advertisement

वहीं, जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा पर भरोसा जताया जा रहा है कि वह इस बार भी अपने स्वर्णिम लक्ष्य पर निशाना लगाएंगे. 2021 ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की बड़ी फैन फॉलोइंग हैं, जो उनसे इस बार भी गोल्ड मेडल लाने की उम्नीद कर रही है. इसी बीच उनके एक बड़े फैन पेरिस भी पहुंच गए हैं. वह उनका उत्साहवर्धन करेंगे.

इस फैन का पेरिस पहुंचना बड़ी बात नहीं, बल्कि वह जैसे पहुंचे हैं वह बड़ी बात है. इस फैन की चर्चा इसलिए हो रही है, क्योंकि वह पेरिस साइकिल से पहुंचे हैं. नीरज चोपड़ा के इस भारतीय फैन की काफी चर्चा हो रही है. केरल से करीब 22 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर पेरिस पहुंचने वाले इस फैन का नाम फायिस असरफ अली है. इस फैन को भारत के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का मुकाबला देखना है. 

Advertisement

बता दें कि, पेरिस में उनकी उपस्थिति कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि बुडापेस्ट में 2023 विश्व चैंपियनशिप में, उनके पसंदीदा एथलीट ने खुद उन्हें पेरिस आने के लिए कहा था. इसके बाद अली नीरज चोपड़ा के इस अनुरोध को अस्वीकार नहीं कर सके. जैसे-जैसे फायिस पेरिस के लिए रास्ता तय कर रहे थे, उनकी कहानी तेजी से स्थानीय लोगों तक पहुंच रही थी. 

फायिस असरफ अली नाम के इस फैंन ने 15 अगस्त 2022 में केरल के कालीकट से पेरिस के लिए अपनी साइकिल यात्रा शुरू की थी. वह लगभग 22,000 किलोमीटर की दूरी तय करने के दौरान 30 देशों की यात्रा कर पेरिस पहुंचे हैं. अली शांति और एकता के संदेश के साथ भारत से लंदन तक साइकिल चलाने के मिशन पर निकले थे. इस दौरान 17 देशों में साइकिल चलाने के बाद जब वह पिछले साल एक अगस्त की दोपहर को बुडापेस्ट में रुके तो उन्हें पता चला कि टोक्यो ओलंपिक का गोल्ड मेडल जीतने वाले भाला फेंक खिलाड़ी वहीं हैं.

नीरज चोपड़ा विश्व चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों दल के साथ वहां थे. अली ने केरल के एक जाने-माने कोच को फोन कर भारतीय दल से मिलने की मांग की और तभी उन्हें अपने चहेते खेल सितारे से मुलाकात करने का मौका मिला. इस दौरान ही उन्हें नीरज चोपड़ा ने उनसे पेरिस में भी मिलने को कहा था. उनसे मिलने के बाद फायिस अली, ओलंपिक में भारत के गोल्डन बॉय का हौसला बढ़ाने पहुंचे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement