कोरोना वायरस संकट के कारण इस बार संयुक्त राष्ट्र महासभा का आयोजन वर्चुअल तरीक से किया जा रहा है. इस दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी महासभा में संबोधन दिया. वहीं इमरान खान ने जब बोलना शुरू किया तो यूएन जनरल असेंबली हॉल में मौजूद भारतीय प्रतिनिधि ने वॉकआउट कर दिया. इस दौरान इमरान खान ने भारत पर भी टिप्पणी की.
संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी संबोधित किया. इस दौरान पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने भारत पर कई आरोप लगाए. वहीं यूएन में जब पाकिस्तान के पीएम ने अपना संबोधन शुरू किया तो भारत ने इसका बायकॉट किया. इस दौरान यूएन जनरल असेंबली हॉल में मौजूद भारतीय प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने वॉकआउट कर दिया.
#WATCH Indian delegate at the UN General Assembly Hall walked out when Pakistan PM Imran Khan began his speech. pic.twitter.com/LP6Si6Ry7f
— ANI (@ANI) September 25, 2020
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि 75वें संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाक पीएम का बयान नया कूटनीतिक तौर पर निम्नस्तर का था. उनके बयान में झूठ, व्यक्तिगत हमला, पाक के अपने अल्पसंख्यकों पर अत्याचार और सीमा पार आतंकवाद को न देखते हुए भारत पर टिप्पणी करना शामिल रहा.
भारत ने दिया जवाब
वहीं भारत ने भी पाकिस्तान को जवाब दिया. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के सत्र में भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए कहा कि दुनिया को ऐसे देश से मानवाधिकारों पर सबक लेने की जरूरत नहीं है, जिसे नर्सरी और आतंकवाद के उपरिकेंद्र के रूप में जाना जाता है.
संयुक्त राष्ट्र में मानवाधिकार परिषद में संबोधित करते हुए जेनेवा में भारत के स्थायी मिशन के प्रथम सचिव सेंथिल कुमार ने कहा कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ निराधार और अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए हर अवसर का उपयोग करता है, जो उनके मन की नकारात्मकता को दिखाता है.
यह भी पढ़ें: