scorecardresearch
 

इजरायली जहाज पर हुआ था ड्रोन अटैक... संकटग्रस्त व्यापारिक जहाज एमवी केम प्लूटो से संपर्क स्थापित

भारतीय तट रक्षक डोर्नियर समुद्री निगरानी विमान ने संकटग्रस्त जहाज एमवी केम प्लूटो के साथ कम्यूनिकेट किया है. ड्रोन हमले के बाद जहाज की अपनी ऑटोमेटिक आइडेंटिफिकेशन सिस्टम बंद हो गई थी. ये वो तकनीक है, जिसका उपयोग जहाज को ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है.

Advertisement
X
भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात तट के पास अरब सागर में संकटग्रस्त जहाज से सफलतापूर्वक संपर्क किया (PTI/Representative Image)
भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात तट के पास अरब सागर में संकटग्रस्त जहाज से सफलतापूर्वक संपर्क किया (PTI/Representative Image)

हमास और इजरायल में जारी जंग के बीच शनिवार को अरब सागर में इजरायल से संबद्ध जहाज पर ड्रोन से हमला किए जाने की खबर आई थी. इस हमले से जहाज में आग लग गई और इसके साथ कार्गो शिप की बिजली भी बाधित हो गई थी. मामले मे सामने आए ताजा अपडेट के मुताबिक, भारतीय तट रक्षक डोर्नियर समुद्री निगरानी विमान ने संकटग्रस्त जहाज एमवी केम प्लूटो के साथ कम्यूनिकेट किया है. रक्षा अधिकारियों ने कहा है कि इंडियन कोस्ट गार्ड विक्रम ने क्षेत्र के सभी जहाजों को मदद पहुंचान के लिए सतर्क कर दिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, आग तो बुझ गई है लेकिन इसका असर कामकाज पर पड़ा है. आईसीजीएस विक्रम भारत के एक्सक्लूसिव इकोनॉमिक जोन की गश्त पर तैनात था, जब उसे संकट में फंसे व्यापारी जहाज की ओर जाने के लिए निर्देशित किया गया था. इसके साथ ही समुद्री निगरानी विमान ने भी संकटग्रस्त जहाज एमवी केम प्लूटो के साथ कम्यूनिकेट कर लिया है. 

भारतीय तट रक्षक डोर्नियर समुद्री निगरानी विमान ने संकटग्रस्त जहाज एमवी केम प्लूटो के साथ कम्यूनिकेट किया है. ड्रोन हमले के बाद जहाज की अपनी ऑटोमेटिक आइडेंटिफिकेशन सिस्टम बंद हो गई थी. ये वो तकनीक है, जिसका उपयोग जहाज को ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है. जहाज की बिजली उत्पादन प्रणाली अब काम कर रही है और अपने गंतव्य के लिए रवाना होने से पहले इसकी जांच कर जा रही है. भारतीय तटरक्षक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी है. भारतीय युद्धपोतों और तट रक्षक जहाजों के आधी रात के आसपास एमवी केम प्लूटो तक पहुंचने की उम्मीद है. रक्षा अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बल इस बात की जांच करेंगे कि ऊंचे समुद्र में हाई वैल्यू कार्गो वाले व्यापारिक जहाज पर ड्रोन या अन्य माध्यमों से हमला कैसे किया गया.
 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला गुजरात के वेरावल से 200 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में किया गया है. हमले के बाद जहाज में आग लग गई. लेकिन समय रहते आग को बुझा दिया गया. यह जहाज सऊदी अरब के एक बंदरगाह से भारत के मंगलौर आ रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक, आग तो बुझ गई है लेकिन कामकाज पर इसका असर पड़ा है. जहाज पर कैमिकल प्रोडक्ट लदा हुआ था. ब्रिटिश समुद्री सुरक्षा फर्म एंब्रे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारत के पश्चिमी तट के पास अरब सागर में एक इजरायल-संबद्ध व्यापारिक जहाज को एक मानव रहित हवाई जहाज (ड्रोन) ने टक्कर मार दी. जिससे जहाज में आग लग गई. हमले से कामकाज पर पड़ा है असर समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, एंब्रे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारत के वेरावल से 200 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में हुई इस घटना में बिना किसी हताहत के टैंकर में लगी आग को बुझा दिया गया. जहाज में कुछ स्ट्रक्चरल डैमेज हुई है, जिससे कामकाज पर असर पड़ा है.

जानकारी के मुताबिक जहाज में कच्चा तेल था. यह सऊदी अरब के एक बंदरगाह से मैंगलोर की तरफ जा रहा था.रक्षा अधिकारियों ने कहा है कि इंडियन कोस्ट गार्ड विक्रम ने क्षेत्र के सभी जहाजों को मदद पहुंचान के लिए सतर्क कर दिया है. वहीं, आग तो बुझ गई है लेकिन इसका असर कामकाज पर पड़ा है. आईसीजीएस विक्रम भारत के एक्सक्लूसिव इकोनॉमिक जोन की गश्त पर तैनात था, जब उसे संकट में फंसे व्यापारी जहाज की ओर जाने के लिए निर्देशित किया गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement