scorecardresearch
 

जॉब के नाम पर हैदराबाद की महिला को तस्करी कर भेज दिया ओमान, एक्टिव हुई इंडियन एंबेसी

नौकरी के नाम पर तस्करी कर ओमान भेजी गई महिला की मदद का भारतीय दूतावास ने भरोसा दिलाया है. मस्कट स्थित दूतावास ने कहा कि अधिकारियों के फरीदा से बात हो गई है और स्थानीय अधिकारियों की मदद से जल्द ही महिला को वापस भेजा जाएगा.

Advertisement
X
जॉब के नाम पर हैदराबाद की महिला को तस्करी कर भेज दिया ओमान
जॉब के नाम पर हैदराबाद की महिला को तस्करी कर भेज दिया ओमान

हैदराबाद की रहने वाली एक 48 वर्षीय महिला ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से उसे ओमान से छुड़ाने की गुहार लगाई है. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि नौकरी देने के बहाने एक महिला ने उसकी तस्करी कर दी. महिला का वीडियो सामने आने के बाद ओमान स्थित भारतीय दूतावास ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और बताया है कि दूतावास के अधिकारियों ने फरीदा बेगम से बात की है.

Advertisement

जल्द ही फरीदा की वतन वापसी: दूतावास

इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए ओमान में स्थित भारतीय दूतावास ने कहा कि दूतावास के अधिकारियों ने फरीदा बेगम से बात की है. स्थानीय अधिकारियों की मदद से उसे जल्द ही भारत भेजा जाएगा.
 
ओमान में फंसी महिला की बहन फहमीदा बेगम ने इंडिया टुडे से बातचीत में बताया कि शेनाज बेगम नाम की एक महिला ने दुबई में घरेलू नौकरानी के रूप में काम करने की पेशकश की थी. उन्होंने रहने के लिए घर और खाने के अलावा 14 हजार दिरहम का भुगतान करने का वादा किया था और कहा कि अगर आपको नौकरी पसंद नहीं आए तो वह अपने घर लौट सकती है.

"विजिटर वीजा पर फरीदा गई थी UAE'

इसके बाद 4 नवंबर, 2023 को फरीदा बेगम 30 दिनों के लिए विजिटर वीजा पर यूएई गई थी. उसके दुबई पहुंचने के बाद उसे एक अरब परिवार में ले जाया गया, जहां से उसे एक अरब परिवार में ले जाया गया, जहां वो काम करती थी. लेकिन एक महीने बाद वो गंभीर रूप से बीमार हो गई और उसने अपने घर लौटने की बात कही. पर शेनाज बेगम ने कथित तौर पर उनका पासपोर्ट रख लिया.

फहमीदा बेगम ने आगे बताया कि इसी दौरान उसकी हालत ज्यादा बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि शेनाज बेगम ने फरीदा की तस्करी कर उन्हें मस्कट भेज दिया. मस्कट में ही उनके गुर्दे के इंफेक्शन का पता चला है. वह बहुत दर्द में है. उसके बच्चे और पति उसे लेकर परेशान हैं.

Advertisement

विदेशी लिख चुकी हैं पत्र

इससे पहले फहमीदा ने पिछले महीने 28 दिसंबर, 2023 को विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर अपनी बहन की बचाने और घर वापस लाने के लिए केंद्र सरकार से मदद मांगी थी.

वहीं, फरीदा ने भी अपना एक इमोशनल वीडियो साझा किया था, जिसमें वो केंद्र सरकार से खुद को बचाने की गुहार लगा रही है. वीडियो में उनकी आवाज काफी धीमी है. साथ ही वह आरोप लगा रही है कि उसे अपनी आवाज धीमी रखने के लिए कहा गया था.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement