scorecardresearch
 

अमेरिका: खुदकुशी के मामले में भारतीय दूतावास ने दिया दखल, जांच एजेंसियों से साधा संपर्क

3 अगस्त को अमेरिका के न्यूयॉर्क में मनदीप कौर (30 साल) ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है. सुसाइड करने से मनदीप ने वीडियो रिकॉर्ड किया और कहा- मेरी मौत के लिए पति और मेरे ससुराल वाले जिम्मेदार हैं. उन्होंने मुझे जीने नहीं दिया. वे पिछले 8 सालों से मुझे पीट रहे हैं. मनदीप यूपी के बिजनौर की रहने वाली थीं.

Advertisement
X
मनदीप कौर की 1 फरवरी 2015 को शादी हुई थी.
मनदीप कौर की 1 फरवरी 2015 को शादी हुई थी.

अमेरिका के न्यूयॉर्क में भारतीय मूल की महिला मनदीप कौर के सुसाइड मामले को भारतीय दूतावास ने संज्ञान लिया है. इंडियन एंबेंसी ने कहा कि इस मामले में अमेरिकी अधिकारियों से संपर्क किया. स्थानीय स्तर पर भी बातचीत कर रहे हैं. इसके साथ ही मनदीप के परिवार को हर तरह से मदद देने के लिए तैयार हैं. 

Advertisement

बता दें कि 3 अगस्त को अमेरिका के न्यूयॉर्क में मनदीप कौर (30 साल) ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है. सुसाइड करने से मनदीप ने वीडियो रिकॉर्ड किया और कहा- मेरी मौत के लिए पति और मेरे ससुराल वाले जिम्मेदार हैं. उन्होंने मुझे जीने नहीं दिया. वे पिछले 8 सालों से मुझे पीट रहे हैं. मनदीप यूपी के बिजनौर की रहने वाली थीं.

US में भारतीय दूतावास ने बयान जारी किया है. एंबेसी ने कहा कि मनदीप कौर का क्वींस (न्यूयॉर्क) में निधन से हमें गहरा दुख हुआ है. हम संघीय और स्थानीय स्तर पर अमेरिकी अधिकारियों के साथ-साथ कम्युनिटी के संपर्क में हैं. हम हरसंभव मदद के लिए तैयार हैं.

अमेरिका

मनदीप कौर की बहन कुलदीप कौर ने आरोप लगाया है कि पति रंजोधबीर सिंह और परिजन उससे एक बेटा चाहते थे. ससुराल के लोग दहेज में 50 लाख रुपये की मांग भी कर रहे थे और इसे लेकर मनदीप कौर के साथ मारपीट की जा रही थी. जब ऐसा नहीं हो पाया तो उन्होंने मेरी बहन को सुसाइड के लिए मजबूर किया. मनदीप कौर के ससुराल वाले बेटा चाह रहे थे लेकिन उसे दो बेटियां हो गईं.

Advertisement

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, कुलदीप कौर ने आरोप लगाया है कि शादी के ठीक बाद से ही मनदीप को प्रताड़ित किया जा रहा था. कुलदीप के मुताबिक मनदीप की शादी फरवरी 2015 में हुई थी. शादी के बाद ही ससुराल के लोग और मनदीप अमेरिका के न्यूयॉर्क चले गए और उसने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.

अमेरिका

बिजनौर में मायके वालों ने मनदीप की 6 और 4 साल की दो बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. छोटी बहन कुलदीप कौर ने कहा कि दोनों बच्चियों की कस्टडी दिलाई जाए. हम उन्हें एक मां की तरह पालेंगे. मैं चाहती हूं कि उसके पति को सख्त से सख्त सजा मिले. उसे मौत की सजा मिलनी चाहिए. मैं भारत सरकार से अपील करती हूं कि हमें न्याय दिलाने में मदद करें.

Advertisement
Advertisement