scorecardresearch
 

जवानों में आपसी गोलीबारी की घटनाएँ क्या दर्शाती हैं: दिन भर, 12 अप्रैल

बठिंडा में मिलिट्री स्टेशन में क्यों हुई गोलीबारी, इंडियन फ़ोर्स में जवानों का एक दूसरे पर गोली चलाना क्या कोई नहीं बात है, अशोक गहलोत ने सचिन पायलट के अनशन पर क्या कहा, म्यांमार में मिलिट्री शासन लोगों के लिए नरक कैसे बन गया है, और इन्फ्लेशन का डेटा भारत की अर्थव्यवस्था के बारे में क्या कहता है, सुनिए 'दिन भर' में

Advertisement
X
db
db

भटिंडा आर्मी कैंट में गोलीबारी

Advertisement

आज सुबह पंजाब के भटिंडा की लोगों की नींद गोलियां की आवाज़ से खुली, तड़के सुबह 4:35 बजे मिलिट्री कैंप के भीतर से एक के बाद एक गई गोलियों की आवाज़ आई. पूरे इलाके में अचानक से दहशत पसर गया. वहां मौजूद लोगों के पहला संदेह आतंकी हमले की ओर गया, लेकिन जल्द ही ये साफ़ हो गया कि यह मामला आंतरिक है, पंजाब की मंत्री अनमोल गगन मान ने भी मीडिया से यही बात कही. फ़ायरिंग की ये घटना आर्टिलिरी यूनिट के ऑफ़िसर्स मेस के पास हुई थी. इस घटना के बाद आर्मी कैंट के सभी एंट्री प्वाइंट को बंद कर दिया गया है, सुरक्षा के लिए और क्या कदम उठाए गए हैं, और इस पूरे घटनाक्रम को तफ़्सील से समझने के लिए सुनिए 'दिन भर'

जवानों का एक-दूसरे के ऊपर हमला करने की ख़बरें हम पहले भी देखते रहे हैं, भारत में ये जिस तादाद में हो रहे हैं, ये चिंता का विषय है, इसको लेकर क्या आंकड़े हैं और ऐसी घटनाएं क्यों होती हैं.

Advertisement

 

नीतीश कुमार विपक्ष की उम्मीद

आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में  हैं, उनके तीन दिन के दिल्ली दौरे के आज दूसरा दिन है. आज उन्होंने 10 राजाजी मार्ग स्थित कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की, साथ में उनके उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद थे. इस मुलाकात के बाद एक प्रेस कॉनफ्रेंस रखी गई. राहुल गांधी ने इस भेंट को एतिहासिक बताया. नीतीश कुमार ने 2024 आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए कहा कि विपक्षी एकता के लिए ज़्यादा से ज़्यादा पार्टियों के एक मंच पर लाने की ज़रूरत है. हालांकि, राजस्थान में ही जहां अभी कांग्रेस की सरकार है, पार्टी के दो धरे एक मंच पर नहीं दिखते, लेकिन ये दूसरी बात हो गई. लंबे समय से विपक्षी एकता से जुड़ी मुलाकतें लगातार हो रही हैं. नीतीश कुमार ने कई मौके पर कांग्रेस को इसका केंद्र माना है, इसलिए ये बात भी उठ रही है कि उन्हें ही UPA का संयोजक बनाया जाए और प्रधानमंत्री के चहरा कौन होगा इस सवाल पर वो ख़ुद का नाम आगे नहीं रखते और इसे चुनाव के बाद पर टाल देते हैं लेकिन आज क्या हुआ और आज की मुलाकात की महत्ता क्या है इसे समझने के लिए सुनिए 'दिन भर'

Advertisement

 

म्यांमार में नागरिकों पर बमबारी

फरवरी 2021 की पहली तारीख़ को म्यांमार में सेना तख्तापलट कर सत्ता हथिया ली थी. देश में इमरजेंसी लागू कर दी गई. म्यांमार की नेता आंग सान सू की और नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी के अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया गया. इस वाकये को दो साल से ज्यादा गुज़र चुके हैं मगर स्थिति बदतर होती जा रही है. हर रोज़ अख़बारों में म्यांमार पर किसी न किसी मिलिट्री एयर स्ट्राइक की ख़बर आती है जो खुद वहां की आर्मी अपने लोगों पर करती है. एक ही घटना कल भी हुई. लगातार 20 मिनट तक म्यांमार की सेना ने वहां के लोगों पर फायरिंग की. 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. इसमें दर्जनों महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. हमला म्यांमार के पाजीगी शहर में हुआ जब पीपुल्स डिफेंस फोर्सेज का ऑफिस खोला जा रहा था. पीपुल्स डिफेंस फोर्सेज देश में मिलिट्री के खिलाफ अभियान चला रही है और इसी से वहां की सेना को दिक्कत है.

 

UN ने सेना की तरफ से किए गए हमले की निंदा की है और इस हमले को परेशान करने वाला बताया है लेकिन कठोर कार्रवाई हमें नज़र आती, लेकिन क्यों तो उसपर भी बात करें, लेकिन सबसे पहले पिछले दो साल म्यांमार के लोगों के लिए कैसे रहे, सुनिए 'दिन भर'

Advertisement

 

मार्च में घटी महंगाई

अब अर्थशास्त्र की बातें, मार्च महीने के लिए खुदरा महंगाई का डेटा आ गया है. CPI यानी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स 5.66 फीसदी रहा. फरवरी में यह 6.44 फीसदी रहा था. महंगाई में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. बीते महीने खुदरा महंगाई 15 महीने के निचले स्तर पर रही. फूड इंफ्लेशन रेट भी घटा है बीते महीने  में  ये 4.79 फीसदी रहा जो फरवरी में 5.95 फीसदी था. मंथली आधार पर इसमें बड़ी गिरावट आई है. बता दें कि जनवरी में सीपीआई इंफ्लेशन रेट तीन महीने के उच्चतम स्तर पर 6.52 फीसदी पर पहुंच गया था. कोर इंफ्लेशन रेट 6.1 फीसदी से घटकर 5.8 फीसदी पर आ गया है. इन आंकड़ों का आसान शब्दों में  क्या मतलब होता है, समझने के लिए सुनिए 'दिन भर'

Advertisement
Advertisement