इजरायल में हिज्बुल्लाह के हमले में भारतीय नागरिक की मौत के बाद भारत सरकार ने वहां रहने वाले भारतीयों को लेकर एडवाइजरी जारी की है. सरकार ने कहा है कि इजरायल और हमास जंग के बीच वहां रह रहे भारतीय सुरक्षित इलाकों की ओर चले जाएं.
भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि इजरायल की मौजूदा सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखते हुए वहां रह रहे सभी भारतीय नागरिकों, विशेष रूप से सीमावर्ती इलाकों में काम कर रहे नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे इजरायल के भीतर ही सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं. हमारे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दूतावास इजरायल सरकार के संपर्क में है. इस पोस्ट में दूतावास ने मदद और स्पष्टीकरण के लिए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल एड्रेस भी शेयर किया है.
एंटी टैंक मिसाइल हमले में भारतीय नागरिक की मौत
बीते दिन ही इजरायल में एंटी टैंक मिसाइल हमले में एक भारतीय नागरिक की मौत हुई थी जबकि दो अन्य घायल हुए थे. ये तीनों भारतीय केरल के रहने वाले हैं. इस हमले को लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने अंजाम दिया.
उत्तरी इजरायल की सीमा पर सोमवार को एक बागान पर हुए हमले में मारे गए भारतीय नागरिक की पहचान 31 साल के पैट निबिन मैक्सवेल के तौर पर की गई. मैक्सवेल लगभग दो महीने पहले इजरायल आया था और वहां एक खेत में मजदूरी का काम करता था.
मैक्सवेल के परिवार में उसकी पत्नी और पांच साल की बेटी है. उसकी पत्नी सात महीने की गर्भवती है. वहीं, हमले में घायल अन्य दो भारतीयों की पहचान बुश जोसेफ जॉर्ज और पॉल मेल्विन के तौर पर की गई.
इजरायल में कहां हुआ हमला?
ये हमला उत्तरी इजरायल की सीमा पर गैलील इलाके के एक बागान में सोमवार को सुबह लगभग 11 बजे हुआ था. घायलों में से एक जॉर्ज मिसाइल हमले में झुलस गया था. मिसाइल हमले में झुलस जाने की वजह से जॉर्ज को पास के बेलिनसन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. उसका चेहरा झुलस गया था. उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.
वहीं, मेल्विन को हल्की चोटें आई हैं और उसे उत्तरी इजरायल के जिव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वह केरल के इडुक्की का रहने वाला है. माना जा रहा है कि ये हमला लेबनान के हिज्बुल्लाह ने किया है. वह आठ अक्टूबर के बाद से इजरायल पर लगातार रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन हमले कर रहा है.
कैसे शुरू हुई इजरायल और हमास जंग?
इजरायल और हमास के बीच पिछले साल 7 अक्टूबर से जंग जारी है. हमास ने इजरायल पर पांच हजार से ज्यादा रॉकेट दागे थे. इसके बाद इजरायल ने जंग का ऐलान कर दिया था. इजरायल और हमास में जारी जंग में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है.
हमास के हमले का इजरायल ने ऐसा जवाब दिया कि गाजा में एक-दो हजार नहीं बल्कि 24000 फिलिस्तीनियों की जान ले ली, जिसमें बड़ी संख्या महिलाओं और बच्चों की है. इनके अलावा कमोबेश 60 हजार फिलिस्तीनी किसी ना किसी रूप में घायल हुए हैं. बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को मिटाने की मंशा के साथ गाजा पर एयर स्ट्राइक शुरू किया था. स्कूल, अस्पताल से लेकर शरणार्थी कैंप्स तक पर इजरायली सेना ने बम बरसाए.