मालदीव के खिलाफ भारत में हो रहे विरोध के बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने हाल ही में गिरफ्तार किए गए आतंकी शाहनवाज को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. NIA के मुताबिक शाहनवाज ने पूछताछ में मालदीव की एक महिला के बारे में अहम जानकारी दी है.
माइनिंग इंजीनियर शाहनवाज ने बताया है कि आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए उसे दो लोगों से आदेश मिल रहे थे. शाहनवाज का एक आका पाकिस्तान में बैठा अबु सुलेमान है तो वहीं वह मालदीव की एक महिला के भी लगातार संपर्क में बना हुआ था. इस महिला ने ही उसका ब्रेनवॉश किया था. महिला के जरिए शाहनवाज ने सीरिया के 'अल हवल कैंप' में पैसे भेजे थे.
ISIS का टेलीग्राम चैनल चलाती है महिला
मालदीव की ये महिला फिलहाल सीरिया में है. सीरिया में रहकर यह ISIS का टेलीग्राम चैनल चला रही है, जिसके जरिए नौजवानों का ब्रेनवॉश किया जा रहा है. सीरिया का यह कैंप आईएसआईएस आतंकियों का सबसे बड़ा ठिकाना है. कैंप में आईएसआईएस आतंकियों के परिवार भी रहते हैं.
सीरिया के खाते में भेजे 1.40 लाख रुपये
शाहनवाज ने केरल के रहने वाले एक टीचर के जरिये एख लाख 40 हजार रुपये गूगल पे के जरिये सीरिया के कैम्प में भेजे थे.
केरल का रहने वाला टीचर जुनैद भी सीरिया में ही है. उसने अपनी पत्नी बसंती पटेल के एकाउंट के जरिये पैसे भेजे थे. सीरिया के कैंप के साथ शाहनवाज के कनेक्शन की जानकारी मिलने के बाद जांच एजेंसियां भी सकते में आग ई हैं.
युवाओं को ISIS में किया जा रहा रिक्रूट
एनआईए के मुताबिक आईएसआईएस अपनी महिला सैनिकों के जरिये हिंदुस्तान में युवाओं का ब्रेनवॉश करवा रहा है. इन युवाओं को बाद में आईएसआईएस में रिक्रूट कर लिया जाता है. इन ओवर ग्राउंड वर्कर्स का आईएसआईएस हिंदुस्तान में आतंक फैलाने में इस्तेमाल कर रहा है. शाहनवाज के खुलासे के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसीज हाई अलर्ट पर हैं.
घर में ही IED बना रा था शाहनवाज
बता दें कि शाहनवाज को 2 अक्टूबर को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था. उससे पूछताछ के बाद जांच एजेंसी मालदीव की महिला की भी तलाश कर रही है. NIA ने शाहनवाज की गिरफ्तारी पर 3 लाख का इनाम घोषित कर रखा था. एनआईए की पूछताछ में आतंकी शाहनवाज आलम ने बताया था कि वह महाराष्ट्र के नागपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुका है. उसने माइनिंग में इंजीनियरिंग की. उसके मोबाइल से कई तस्वीरें बरामद हुईं, जिसके बाद खुलासा हुआ कि वो घर में ही IED बना रहा था. शाहनवाज ने यह भी बताया कि आतंकियों के निशाने पर गुजरात के गांधी नगर, अहमदाबाद, बड़ोदरा और सूरत शहर था.