scorecardresearch
 

25 साल तक हर महीने मिलेंगे 5.5 लाख... UP के लड़के ने दुबई में जीता बड़ा इनाम

मोहम्मद आदिल खान ने कहा कि वह जीत के लिए आभारी हैं और यह रकम बहुत महत्वपूर्ण समय पर आई है. उन्होंने कहा, 'मैं अपने परिवार के लिए कमाने वाला एकमात्र व्यक्ति हूं. महामारी के दौरान मेरे भाई का निधन हो गया और मैं उसके परिवार का भरण-पोषण कर रहा हूं. मेरे बुजुर्ग माता-पिता और एक पांच साल की बेटी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश के रहने वाले मोहम्मद आदिल खान ने यूएई में एक मेगा लॉटरी जीती है. इस लॉटरी को जीतने के अब उन्हें अगले 25 वर्षों तक हर महीने 5.5 लाख से ज्यादा रुपये मिलेंगे. दैनिक अंग्रेजी भाषा के अखबार गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश के मोहम्मद आदिल खान को फास्ट 5 ड्रा का मेगा पुरस्कार विजेता नामित किया गया.

Advertisement

दुबई में एक रियल एस्टेट कंपनी के लिए इंटीरियर डिजाइन सलाहकार के रूप में काम करने वाले खान को लॉटरी जीतने के बाद 25 साल तक प्रति माह Dh25,000 (5,59,822) मिलेंगे.

मोहम्मद आदिल खान ने कहा कि वह जीत के लिए आभारी हैं और यह रकम बहुत महत्वपूर्ण समय पर आई है. उन्होंने कहा, 'मैं अपने परिवार के लिए कमाने वाला एकमात्र व्यक्ति हूं. महामारी के दौरान मेरे भाई का निधन हो गया और मैं उसके परिवार का भरण-पोषण कर रहा हूं. मेरे बुजुर्ग माता-पिता और एक पांच साल की बेटी है. इसलिए अतिरिक्त पैसा ठीक समय पर आया है.' खान ने कहा कि यह खबर मिलने के बाद उन्हें आश्चर्य हुआ.

उन्होंने कहा, 'मैंने अपने परिवार को भी बताया और उन्हें भी इस पर विश्वास नहीं हुआ. एमिरेट्स ड्रा का आयोजन करने वाले टाइचेरोस के मार्केटिंग प्रमुख पॉल चैडर ने कहा, 'हमें लॉन्च के आठ सप्ताह से भी कम समय में FAST 5 के लिए अपने पहले विजेता की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. हम इसे फास्ट 5 इसलिए कहते हैं क्योंकि यह करोड़पति बनने का सबसे तेज़ तरीका है.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि हर साल भुगतान के पीछे का विचार विजेता को सुरक्षित करना है. उन्होंने कहा इस तरह की पुरस्कार जीत विजेता को अगले 25 वर्षों तक नियमित भुगतान सुनिश्चित करती है.

 

अब्दू रोजिक ने दुबई के बाद लंदन में खरीदा आलीशान घर

Advertisement
Advertisement