scorecardresearch
 

नौसेना के जहाज की कमान संभालेगी महिला, नेवी के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा

नौसेना दिवस से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए चीफ ऑफ नेवल स्टाफ एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा कि इस साल मार्च महीने में आईएनएस छिलका से अग्निवीरों का पहला बैच ग्रैजुएट हुआ. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि अग्निवीरों के इस बैच में 272 महिलाएं अग्निवीर ट्रेनी हैं.

Advertisement
X
चीफ ऑफ नेवल स्टाफ एडमिरल आर हरि कुमार
चीफ ऑफ नेवल स्टाफ एडमिरल आर हरि कुमार

भारतीय नौसेना में पहली बार नौसैनिक पोत पर महिला कमांडिंग ऑफिसर की नियुक्ति की गई है. नौसेना में पहली बार किसी महिला को नौसेना के फास्ट अटैक क्राफ्ट बोट की कमांडिंग अधिकारी बनाया गया है.

Advertisement

नौसेना दिवस से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए चीफ ऑफ नेवल स्टाफ एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा कि अग्निपथ को अमलीजामा पहनाना वक्त की जरूरत और परिवर्तनकारी कदम है. इस साल मार्च महीने में आईएनएस चिल्का से अग्निवीरों का पहला बैच ग्रैजुएट हुआ. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि अग्निवीरों के इस बैच में 272 महिलाएं अग्निवीर ट्रेनी हैं.

उन्होंने कहा कि अग्निवीरों के दूसरे बैच में कुल 454 महिलाएं थीं और मैं यह कहना चाहूंगा कि तीसरे बैच में महिलाओं की संख्या 1000 को पार कर गई है.

उन्होंने कहा कि बीते एक साल में भारतीय नौसेना के जहाजों, पनडुब्बियों और विमानों ने स्ट्रैटेजिक जलक्षेत्र में उच्चस्तरीय प्रगति की है. 

हिंद महासागर में चीन की गतिविधियां पर क्या बोले?

एडमिरल हरि कुमार ने हिंद महासागर में चीन की बढ़ती गतिविधियों पर कहा कि भारतीय नौसेना सभी तरह की गतिविधियों पर नजर रखती है. हमारे राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने और इन्हें व्यापक बनाने में हमारी यूनिट्स पूरे हिंद महासागर क्षेत्र पर नजर रखती हैं. नेवी युद्ध के लिए हर समय तैयार है.

Live TV

Advertisement
Advertisement