scorecardresearch
 

BrahMos मिसाइल के एडवांस वर्जन का सफल परीक्षण, सटीक निशाने पर किया हिट

BrahMos मिसाइल के अपडेशन के बाद इसकी मारक क्षमता बढ़ गई है. भारत के इस सफल परीक्षण को आत्मनिर्भर भारत मिशन की सफलता के लिए मील का पत्थर माना जा रहा है.

Advertisement
X
शिप से लॉन्च की गई BrahMos मिसाइल ने सटीक निशाने पर हिट किया.
शिप से लॉन्च की गई BrahMos मिसाइल ने सटीक निशाने पर हिट किया.

भारतीय नौसेना ने ब्रह्मोस मिसाइल (BrahMos missile) के एडवांस वर्जन का सफल परीक्षण किया है. परीक्षण के दौरान मिसाइल ने सटीक निशाने पर हमला करने में सफलता हासिल की है. बता दें कि यह BrahMos missile का एक एडवांस वर्जन है. इसमें कई अपडेशन किए गए हैं. अपडेशन के बाद इसकी मारक क्षमता और ज्यादा बढ़ गई है. भारत के इस सफल परीक्षण को आत्मनिर्भर भारत मिशन की सफलता के लिए मील का पत्थर माना जा रहा है.

Advertisement

बता दें कि ब्रह्मोस मिसाइल (BrahMos Missile) का समुद्री वैरिएंट्स INS Visakhapatnam के मिलकर दुश्मन की नींद हराम कर देगा. समुद्र से दागने के लिए ब्रह्मोस मिसाइल के चार वैरिएंट्स हैं. पहला- युद्धपोत से दागा जाने वाला एंटी-शिप वैरिएंट, दूसरा युद्धपोत से दागा जाने वाला लैंड-अटैक वैरिएंट. ये दोनों ही वैरिएंट भारतीय नौसेना में पहले से ऑपरेशनल हैं. तीसरा- पनडुब्बी से दागा जाने वाला एंटी-शिप वैरिएंट और चौथा- पनडुब्बी से दागा जाने वाला लैंड-अटैक वैरिएंट.

नौसेना ने 8 मिसाइलों वाला लॉन्चर किया तैनात

भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने राजपूत क्लास डेस्ट्रॉयर INS Ranvijay और INS Ranvir में 8 ब्रह्मोस मिसाइलों वाला लॉन्चर लगाया है. तलवार क्लास फ्रिगेट INS Tarkash, INS Teg और INS Trikand में 8 मिसाइलों वाला लॉन्चर तैनात किया गया है. शिवालिक क्लास फ्रिगेट में भी ब्रह्मोस मिसाइल फिट है. कोलकाता क्लास डेस्ट्रॉयर में भी इसे तैनात किया गया है. INS Visakhapatnam में भी इसका सफल परीक्षण हो चुका है.

Advertisement
Advertisement