केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में शनिवार को सफाई अभियान के दौरान नौसेना का एक कर्मचारी जॉय नहर में बह गया. इसकी जानकारी उसके साथ काम कर रहे कर्मचारियों ने दी है, जिसके बाद बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया गया. बीते दो दिनों से चल रहे तलाशी अभियान में पुलिस, अग्निशमन बल और एनडीआरएफ समेत कई एजेंसियां एक साथ मिलकर काम कर रही है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सोमवार सुबह तलाशी अभियान के बीच तिरुवनंतपुरम की अमायिझांचन नहर में एक शव मिला है. यह शव नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को पझावांगडी-ठाकरापाराम्बु-वंचियूर रोड के पास नहर में घायल आवस्था में शव मिला, जिसके बाद नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस और वार्ड पार्षद को जानकारी दी. पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए प्रदेश के राजस्व मंत्री के. राजन ने कहा कि जब तक परिजन और वैज्ञानिक जांच से शव की पहचान नहीं हो जाती, तब तक तलाशी अभियान जारी रहेगा. फिलहाल शव को आगे की जांच के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.
क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है शव
अब देखना होगा कि जो क्षत-विक्षत अवस्था में नहर से शव मिला है वो नौसेना के सफाई कर्मचारी का है या किसी और का. हालांकि भारतीय नौसेना की एक टीम भी सोमवार की सुबह इस खोज और बचाव अभियान में शामिल हुई, जो शनिवार को अमायिझांचन नहर में बह गया था.