scorecardresearch
 

Delhi के स्कूल में पढ़े मूलचंदानी को अमेरिका की खुफिया एजेंसी CIA में मिला बड़ा पद

New Delhi: अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA के डायरेक्टर विलियम जे बर्न्स ने सोशल मीडिया के जरिए नंद मूलचंदानी के नाम की घोषणा की. मूलचंदानी के पास सिलिकॉन वैली में एक्सपर्ट के तौर पर काम करने का 25 साल से ज्यादा का अनुभव है.

Advertisement
X
भारतीय मूल के अमेरिकी अधिकारी नंद मूलचंदानी. (फोटो:linkedin)
भारतीय मूल के अमेरिकी अधिकारी नंद मूलचंदानी. (फोटो:linkedin)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली के फेमस स्कूल में पढ़े हैं नंद मूलचंदानी
  • अमेरिका में 25 सालों से हैं आईटी एक्स्पर्ट

भारतीय मूल के आईटी एक्सपर्ट नंद मूलचंदानी (Nand Mulchandani) को अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी (CIA) में पहला मुख्य तकनीकी अधिकारी नियुक्त किया गया है. CIA के डायरेक्टर विलियम जे बर्न्स ने इसकी घोषणा की है. दिलचस्प बात यह है कि अमेरिकी एजेंसी में इस प्रतिष्ठित पर पहुंचने वाले मूलचंदानी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के एक स्कूल से की थी. 

Advertisement

अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए ने ट्विटर पर बताया, ''सीआईए डायरेक्टर विलियम जे. बर्न्स ने नंद मूलचंदानी को सीआईए का पहला मुख्य तकनीकी अधिकारी (CTO) नियुक्त किया है. 25 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले मूलचंदानी यह सुनिश्चित करेंगे कि एजेंसी सीआईए के अभियानों में अत्याधुनिक नवाचारों का लाभ उठाए.''

CIA ने एक बयान में कहा, ''सिलिकॉन वैली के साथ ही रक्षा विभाग में मूलचंदानी को काम करने का 25 साल से ज्यादा का अनुभव है. मूलचंदानी एजेंसी में प्राइवेट सेक्टर और स्टार्टअप की दक्षता के साथ आएंगे. 

अमेरिका के इस प्रतिष्ठित पद पहुंचने वाले मूलचंदानी ने कहा, मैं इस भूमिका में CIA में शामिल होकर सम्मानित महसूस करता हूं और एजेंसी के टेक्नॉलजी के जानकारों और डोमेन एक्सपर्ट की अद्भुत टीम के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं, जिन्होंने व्यापक टेक्नॉलजी स्ट्रैटजी बनाने में मदद करने के लिए विश्व स्तरीय बुद्धिमता और क्षमताएं प्रदान की हैं. 

Advertisement

अगर शिक्षा की बात करें तो मूलचंदानी ने कोर्नेल यूनिवर्सिटी से कम्प्यूटर साइंस और मैथेमेटिक्स में डिग्री ली है. इसके बाद स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री ली और हार्वर्ड से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री हासिल की. बता दें कि मूलचंदानी ने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली के ग्रेटर कैलाश स्थित ब्लूबेल्स स्कूल इंटरनेशनल से पूरी की थी.  

 

Advertisement
Advertisement